Saturday, December 28

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        उपायुक्त उत्तम सिंह ने सशस्त्र लाइसेंस की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी है। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत सशस्त्र लाइसेंस से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। ऑनलाइन माध्यम से सशस्त्र लाइसेंस संबंधी प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात इसमें 14 सेवाएं शामिल की गई है।

            उन्होंने नगराधीश को विभिन्न स्तर पर लंबित लाइसेंसों की समीक्षा करने, नए लाइसेंस बनाने, नवीनीकरण करने तथा लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की हिदायत दी है।

            सशस्त्र लाइसेंस के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार आवेदन पत्रों की जांच सहित अन्य कार्यों को निर्धारित समयाविध में पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक भी उपस्थित थी।