खेलकूद प्रतियोगिता में सुभाष सदन ओवरऑल चैंपियन बना, टैगोर सदन रहा रनरअप कैंपस स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
कुलपति प्रो. काम्बोज बोले, विद्यार्थियों को शुरू से ही खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
खेल हमारे अदंर के अनुशासन, धैर्य, ईमानदारी और टीम भावना के गुणों को बढ़ावा देता हैं। खेल के महत्व को गंभीरता से लिया जाना चाहिए तथा इसे शिक्षा के बराबर समझा जाना चाहिए।
विद्यार्थियों को शुरू से ही खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विद्यार्थियों के बीच अधिक जागरूकता फैलाने के लिए संस्थानों में नियमित अभ्यास और फिटनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कैंपस स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कहे। प्रो. काम्बोज ने कहा कि खेल को केवल जीतने की इच्छा से नहीं बल्कि एक अच्छे खिलाड़ी और बेहतर इंसान बनने के लक्ष्य के साथ, आन्नदपूर्वक खेला जाना चाहिए।
उन्होंने प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के गौरव और जिया और सीनियर ग्रुप के एनरीक और अंबर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट की ट्रॉफी प्रदान की। कैंपस स्कूल का सुभाष सदन ओवरऑल चैंपियन जबकि टैगोर सदन रनरअप रहा।
कैंपस स्कूल के प्रधानाचार्या सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला ने सभी का धन्यवाद किया। खेल अध्यापिका बक्शो ने प्रतियोगिता को सुचारू रूप से करवाने में अहम भूमिका निभाई। मंच का संचालन सविता मलिक व मीनाक्षी ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, कर्मचारी तथा भारी संख्या में विद्यार्थी व खेलप्रेमी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता की स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे
100 मीटर दौड़ (छात्राएं) : जिया प्रथम, रीतांजलि द्वितीय व परी तृतीय स्थान पर रहीं।
100 मीटर दौड़ (छात्र): मनीष प्रथम, गौरव द्वितीय व संचित तृतीय स्थान पर रहे।
शॉटपुट (छात्र) : अजय प्रथम, दीपेंद्र द्वितीय व साहिल तृतीय स्थान पर रहे।
शॉटपुट (छात्राएं) : गायत्री प्रथम, तमन्ना द्वितीय व सुनैना तीसरे स्थान पर रही।
400 मीटर दौड़ (छात्र) : मुनीष प्रथम, एनरीक द्वितीय व दीपांशु तृतीय स्थान पर रहे।
400 मीटर दौड़ (छात्राएं) : भारती प्रथम, अंबर द्वितीय व भावना तृतीय स्थान पर रहीं।