Saturday, December 28


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :


                        रोटरी क्लब के प्रधान संजय डालमिया, सचिव मोहित गुप्ता ने निकटवर्ती गांव सातरोड स्थित राजकीय उच्च विद्यालय स्कूल में रोटरी क्लब हिसार द्वारा जरूरतमंद व मेधावी बच्चों के लिए जर्सी वितरण समारोह आयोजित किया। श्री डालमिया ने कहा कि  गुरु हमारे जीवन को सही दिशा प्रदान करते हैं, इसलिए उनकी बताई गई बातों का हमें अनुसरण करना चाहिए।

            उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना पुण्य का कार्य है। इससे पूर्व निकटवर्ती गांव बुगाना, चौधरी वास में स्थित सरकारी स्कूल में जरूरतमंद मेधावी छात्रों को स्वेटर व जूते वितरित किए। इस अवसर पर समारोह के प्रोजेक्ट चेयरमैन आनंद बंसल थे।

            इस मौके पर  पवन रावलवासिया, मनोज लोहिया, आशीष गोयल, संदीप राठी, निर्मल गावडिय़ा, प्राचार्य ताराचंद, कैलाश चन्द्र शास्त्री, धर्मबीर ढांडा, सुनील सिंधु, सतीश कुमार, रमेश कुमारी, अर्चना सुहासनी व स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।