Police Files, Panchkula – 16 December, 2022
चोरी की दो वारदातो को अन्जान देनें वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/16 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा चोरी की दो वारतादों को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल पुत्र स्व. मोहन लाल वासी झुग्गी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.08.2022 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पास से साइकिल पर रखा मोबाइल फोन को किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस बारे पारुल पुत्री भीमसेन वासी सरस्वती विहार ढकौली जीरकपुर की शिकायत पर थाना सेक्टर 05 में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया इसके अलावा दिनांक 19.11.2022 को सेक्टर 17 घर से किसी अन्जान व्यकित द्वारा इन्वर्टर बैट्ररी चोरी कर लिया गया जिस बारे पीडित विवेक कोहली वासी सेक्टर 17 पंचकूला की शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । दोनो मामलो में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें चोरी की दो मामलो में आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एक्टिवा चोरी के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/16 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा वाहन चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान आरिफ पुत्र अकील वासी रामपुर मनहरण जिला सहारनपुर उतर प्रदेश तथा शदाब पुत्र इन्यात अली वासी सदर बाजार सहारनपुर उतर प्रदेश हाल गाँव दयालपुर जीरकपुर मौहाली के रुप हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुनील कुमार वासी सेक्टर 14 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 03.07.2022 को वह सेक्टर 05 के पार्क में एक्टिवा पर आया जब पार्क से वापिस आनें पर देखा तो उसकी एक्टिवा नही मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारे थाना सेक्टर 05 में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में क्राईम ब्रांच दोनो आरोपियान को गिरफ्तार करके आरोपियान से चोरी की हुई मोटरसाईकिल को बरामद करके आरोपियान को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
सडक सुरक्षा अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों बारे दी जानकारी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/16 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सडक सुरक्षा अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व मे चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत दिनांक 15 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक कॉलेज मोरनी पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक उप.नि. रोशन लाल नें कॉलेज के छात्र- छात्राओं को ट्रैफिक नियमों बारे जानकारी और कहा कि हम सभी को ट्रैफिक सबंधी नियमों का पालना ईमानदारी से करना चाहिए और हमें अपनें परिवार, सबंधियो को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करना चाहिए क्योकि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी अचुक भी काफी भारी नुक्सान कर देती है इसलिए दो पहिया वाहन पर हेल्मेट तथा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए ।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नें बताया कि कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने से बहुत सी जिंदगीया बच सकती हैं । इसलिए उन्हे घर से बाहर वाहन पर निकलते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए और अपनें वाहनो के टायरों की हवा और तेल पानी की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए । इसके अलावा समय -2 ब्रेक और क्लच इत्यादि की भी जांच करा लेनी चाहिए । उन्होंने कहा वाहन चलाते समय शराब का सेवन मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए और हमेशा सीट बेल्ट लगानी चाहिए और वाहन को टर्न करते समय हमेशा इंडिकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए । उन्होंने कहा कि अंधेरे व धुंध में चमकने वाली रेडियम स्ट्रिप को वाहनों पर लगाकर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है । जिसको अपना वाहनों के आगे-पीछे रेडियम टेप लगानी चाहिए ।