मिल गेट रोड की खस्ताहाल को लेकर 18 को निकाय मंत्री के आवास का घेराव करेंगे लोग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        मेला ग्राउंड रोड को लेकर मिलगेट क्षेत्र के निवासियों की एक बैठक शुक्रवार को हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक लोगों ने भाग लेते हुए शासन प्रशासन द्वारा मिलगेट रोड को लेकर अपनाए जा रहे सौतेले रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की।

            बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्रवासी रविवार 18 दिसंबर को नगर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास का घेराव करेेंगे।  

            समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि मिलगेट रोड को लेकर शासन प्रशासन को कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन इस रोड को बनाने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम रहा है। इसके चलते पिछले लंबे समय से क्षेत्रवासी परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों निगम की हाउस मीटिंग में भी इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे क्षुब्ध क्षेत्रवासी रविवार को नगर निकाय मंत्री के आवास के बाहर गढ्ढे खोदने का काम करेंगे ताकि उन्हें भी गढ्ढे युक्त सडक़ों का अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि जब शहर में मूलभूत सुविधाएं ही पूरी तरह से सही नहीं है तो एयरपोर्ट की बात पूरी तरह से बेमानी है। इस

            मौके पर जयभगवान ग्रेवाल, कुलदीप राजपूत, दिनेश कुमार, अमित जाटव, ललिता टाक, अनिल कुंडू, दिनेश महता, आरके खनगवाल, मूर्ति कादियान, निर्मला यादव, बबीता, मूति देवी लांबा सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।