बच्चे मन के सच्चे होते हैं, बच्चों का स्वभाव कोमल स्वभाव का होता है : अलका गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजिका अलका गर्ग ने कहा कि बच्चों का हृदय कोमल मासूम स्वभाव का होता है उन्हें हम बचपन में जिस रुप में ढालते हैं वह उसी रूप में ढल जाते हैं इसलिए हम सब की कोशिश होनी चाहिए कि बच्चों शुरू से ही अच्छे संस्कार दें और उनकी परवरिश अच्छे तरीके से करें ,बच्चे अगर पढ़ाई लिखाई, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,खेलकूद पर शुरू से ही अच्छी तरह से ध्यान देंगे तो आगे चलकर भी उसको अपने जीवन में सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।

            अलका गर्ग ने कहा कि आज जरूरत है कि देश में एकता और अखंडता बनी रहे उसके लिए जरूरी है कि हमारे भविष्य जो हमारे बच्चे हैं उनकी परवरिश अच्छे संतुलित वातावरण में होनी चाहिए,  बच्चों को ओर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास  सुनिश्चित हो।

            अलका गर्ग ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश का आने वाला भविष्य है ,इनक भविष्य का निर्माण हमें बहुत सोच समझकर ध्यान से करना चाहिए, आज दुनिया तेजी से बदल रही है उसी बदलते स्वरूप में हमें बच्चों की परवरिश करनी चाहिए और उन्हें हर कला में पारंगत बनाना चाहिए ताकि वह आने वाले समय में वह आत्मनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी सफलता के परचम लहरा सकें।

भाजपा संगठन के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचा रही है: कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा के प्रस्तावित 25 दिसम्बर को होने वाले विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए वो लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे है इसी कडी के अंतर्गत जगाधरी शहर  के शक्ति केंद्र काली मंदिर, केसर नगर, शांति कालोनी, इंदिरा कालोनी,शिवपुरी कालोनी में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी पन्ना प्रमुख सम्मेलन की रूप रेखा तैयार की।

             शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं में 25 दिसंबर को होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर काफी उत्सुकता व उत्साह का माहौल है, इतना बड़ा आयोजन भाजपा जगाधरी विधानसभा में कर रही है इसको सफल करने के लिए सभी कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत कर रहे हैं,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लेने के लिए  युवाओं के साथ साथ वरिष्ठ नागरिक भी पूरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, भाजपा का संगठन मजबूत है, भाजपा में परिवारवाद के लिए कोई भी जगह नहीं है ,राष्ट्र सेवा करना भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रथम कर्त्तव्य है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं का भाजपा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा ,सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उन्होंने विभिन्न उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी है,पन्ना प्रमुख सम्मेलन में केवल वही व्यक्ति आमंत्रित हैं जो कि भाजपा के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख हैं, भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भोजन व जलपान की विशेष रूप से अच्छी व्यवस्था की गई है।

            इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग , भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू ,प्रदेश घुमंतू बोर्ड सदस्य ओमपाल, अध्यक्ष सुनील तेलीपुरा ,राजीव जडौदा,पंकज विग,खैरातीलाल बतरा,अंकित शर्मा, राहुल गढी बंजारा आदि साथ रहे।

गुरुद्वारा गोबिन्दपूरा साहिब भँभौली जगाधरी में 18 दिसंबर को महान शहीदी समागम का होगा आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            गुरुद्वारा गोबिदपुरा साहिब भमभौली जगाधरी में माता गुजर कौर जी तथा चारों साहिबजादों की पवित्र याद में महान शहीदी समागम का आयोजन 18 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होने जा रहा है।

            इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा गोविंदपुरा साहिब के संत बाबा जसदीप सिंह ने मीडिया से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि संपूर्ण मानवता और हिंदुस्तान के विशेष धर्म के लिए बलिदान देने वाले श्री गुरुगोविंद सिंह के चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर के शहीदी दिवस के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से महान रागी जत्थों द्वारा कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया जाएगा।

            बाबा जसदीप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष रुप से बाबा स्वर्ण सिंह जी भाई सिमरप्रीत, ज्ञानी भगवान सिंह जी जोहल, जत्थेदार बलजीत सिंह जी दादूवाल,भाई बलप्रीत सिंह जी, भाई सरबजीत सिंह जी,भाई गुरसेवक सिंह जी, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बाबा जसदीप सिंह जी ने जिले की संपूर्ण संगत का आह्वान करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और आयोजित कीर्तन दरबार में हाजिरी भरें।

            उन्होंने कहा कि सिख समाज के लिए इस महीने का विशेष महत्व रहता है क्योंकि यही वह समय था जब श्री गुरुगोविंद सिंह जी ने मानवता के लिए अपना सर्वंश बलिदान कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमें अपने गुरुओं व महापुरुषों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर मानव कल्याण के कार्य करने चाहिए। बाबा जसदीप सिंह जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए ज़िले में विभिन्न स्थानों पर बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

            उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में सभी धर्मों के लोगों का सहयोग मिल रहा है तथा इस महान शहीदी समागम में हिंदू सिख भाईचारे का विशेष महत्व रहेगा।

Chandramohan

चंद्रमोहन की अगवाई मै आज कांग्रेस पार्टी का एक दल ने पुलिस हैडकवाटर सेक्टर 6 में मेमोरेडम दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 16 दिसंबर :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी की अगवाई मै आज कांग्रेस पार्टी का एक दल पुलिस हैडकवाटर सेक्टर 6 में ( ADGP LAW @ ORDER  additional charge of Commissioner (SANDEEP KHIRWAR) से मिला व मेमोरेडम दिया व चन्द्रमोहन जी ने कहा की कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व कांग्रेस के पार्षदों से  व कांग्रेस जनो  से धक्केशाही हो रही है ईन पर झुठे मुक़दमे किये जा रहै है हम आप के पास इंसाफ़ की फ़रियाद ले कर आये हैसुन्दर लाल द्वारा डाक्टर राम प्रसाद के खिलाफ राजनीतिक प्रभाव व दबाव बना कर झूठी शिकायत व धमकी देने बारे व FIR No. 368 Date 18/09/2022  धारा 323, 354, 452, 607 को निष्पक्ष जाँच करने की माँग की
रामप्रसाद पुत्र श्री लल्लू सिंह निवासी मकान नं. 122, इन्दिरा कालोनी, सैक्टर 17 पंचकूला, हरियाणा में अपने परिवार के साथ रहता हूँ। 1. दिनांक 02-07-2022 को सन्नी मौर्या पुत्र रामकुमार निवासी मकान नं. 126, इन्दिरा कालोनी सैक्टर 17 पंचकूला ने डाक्टर राम प्रसाद व उसके भतीजे संजीव के विरूद्ध झूठी दरखास्त दी थी। जिसमें इनके ऊपर झूठे आरोप लगाए। 
2. दिनांक 03-09-2022 को पुलिस जाँच अधिकारी द्वारा जाँच पड़ताल की गई जिसमें गली में लगे सी.सी.टी.वी फुटेज से पता किया गया मौके पर न तो रामप्रसाद व संजीव ने किसी के साथ कोई लड़ाई झगड़ा व किसी महिला के साथ छेड़-छाड़ का मामला नहीं पाया गया और न ही संजीव को घर में घुसने का मामला नहीं पाया गया। जाँच अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सन्नी के घर के पीछे से भागने का कोई रास्ता नहीं था। यह सारा मामला झूठा पाया गया। कलंदरे की कापी साथ संलग्न है।  3. दिनांक 17-09-2022 को थाना सैक्टर 14 पंचकूला को सन्नी मौर्य, अनिल मौर्या, संुदरलाल व अन्य लोगों में पुनीत व पुनीत की पत्नि सुनीता के साथ मिलकर सोची समझी साजिश के तहत डाक्टर राम प्रसाद व इनके भतीजे के खिलाफ समाज व पंचकूला शहर में बदनाम करने के लिए दोबारा से झूठी शिकायत की। शिकायतकर्ता ने डाक्टर राम प्रसाद पर राजनीतिक विरोधियों के साथ मिलकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। 4. डाक्टर राम प्रसाद व उसकी पत्नि ऊषा रानी ने नगर निगम का पार्षद का चुनाव वार्ड नं. 7 से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लड़ा जोकि वार्ड नं. 7 महिला एस.सी. सीट थी। डाक्टर राम प्रसाद की  धर्मपत्नि ऊषा रानी को वार्ड के मतदाताओं द्वारा अपना वोट डालकर वार्ड नं. 7 से पार्षद पद के लिए 2020 में निर्वाचित हुई। चुनाव जीतने से लेकर आज तक डाक्टर राम प्रसाद के खिलाफ सुन्दर लाल राजनीतिक रंजीश रखते हुए डाक्टर राम प्रसाद के खिलाफ झूठी शिकायतें करवाकर जान बूझकर झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। डाक्टर साहब एक सामाजिक कार्यकर्ता है और जिला कष्ट निवारण कमेटी पंचकूला का गैर सरकारी सदस्य दो बार रहा है और दो बार नगर परिषद पंचकूला का चुनाव लड़ चुका है  5. दिनांक 23-09-2022 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला महोदय को एफ.आई.आर. नं. 368 दिनांक 18-09-2022 के बारे में निष्पक्ष जाँच करवाने बारे में निवेदन पत्र दिया था। जिस पुलिस उपायुक्त महोदय ने जाँच करने के निर्देश दिए थे जोकि उपरोक्त         निष्पक्ष जाँच आज तक नहीं की गई और ना ही उसे इन्साफ मिला। 6. दिनांक 12-12-2022 को जब डाक्टर राम प्रसाद पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला पहुँचा तो डाक्टर राम प्रसाद से पहले ही सुन्दर लाल पुलिस चौकी में बैंठा था। डाक्टर साहब को  श्री महिपाल ए.एस.आई. जोकि चौकी इंचाज के पद पर कार्य कर रहे थे ने कहा कि दोनों पार्टी का आपस में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी हुई है इनका समझौता करवा दो। मैंने मुनिता के पति रमेश कुमार को कहा कि आप समझौता कर लो। रमेश उसकी पत्नि मुनिता ने समझौता करने से साफ इन्कार कर दिया। जिसके बारे में डाक्टर राम प्रसाद ने  महिपाल ए.एस.आई. को उसी समय बताया कि इनका समझौता नहीं हो सकता। डाक्टर राम प्रसाद उसी समय चौकी से शादी समारोही अग्रवाल भवन सैक्टर 16 पंचकूला में चला गया। सुन्दरलाल चौकी में ही बैठा रहा। 7. दिनांक 13-12-2022 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकुला में दोनो पार्टियांे को चौकी इन्चार्ज ने बुलाया कालोनी के वार्ड नम्बर 7 की पार्षद व अन्य लोग भी मौजूद थे। दोनो पार्टियों ने आपस में समझौता करने से मना कर दिया। डाक्टर राम प्रसाद दिनांक 14-12-2022 को पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला पहुँाचा, जाँच अधिकारी निर्दोंष ए.एस.आई. से अपने केस के बारे में पता किया। डाक्टर को बताया कि आपका नाम एक और शिकायत में शामिल किया गया है कि आपके कहने पर अनिल व उसके परिवार के खिलाफ मुनिता पत्नि रमेश ने शिकायत करवाई है। राम प्रसाद ने कहा मे आपको बताना चाहता हूँ कि मेरा इस कार्यवाही में मेरा कोई लेना देना नहीं है अनिल ने सुन्दर लाल से मिलकर एक राजनीतिक साजिश रच कर मेरा नाम सुन्दर लाल ने शिकायत में शामिल करके लिखवाया गया है। उसी दिन 14-12-2022 को सुन्दर लाल पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मौजूद था और डाक्टर को  कहने लगा देखा मैंने तुझे फिर फँसा दिया, अभी तो तुझे फॅंसाया है अब तेरी पत्नि पार्ष ऊषा रानी की बारी है मुझे तो अपने नेताओं के आदेश है या तो अपनी पत्नि पार्षद को भाजपा में शामिल करवा दे या पार्षद पद से इस्तीफा दिलवा दे नही ंतो मैं तुझे झूठी शिकायतें करवा कर झूठे केसों में फंसाता रहूंगा। डाक्टर राम प्रसाद ने कहा मुझे  व मेरी पत्नि पार्षद को सुन्दर लाल व इसके साथियों से जानमाल का खतरा है कि हमारे ऊपर किसी भी समय कोई भी हादसा करवा सकता है, क्योंकि मुझे बार-बार झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। सुन्दर लाल व इसके साथी से मुझे व मेरी पार्षद पत्नि को बचाया जाए और हमें न्याय दिलाया जाए और जाँच करके सुन्दर लाल व राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएपूर्व मेयर मनवीर कौर गिल ने ADGP साहब से कहा कालका व पिजोर में नशे ने लोगों के घर उजाड़ दिये है कांग्रेस पार्षद सलीम डबकोरी ने ADGP साहब से कहा गाँवों  में  कुछ लोगो के जो पर्चे दर्ज नहीं हो रहै। वो किय जाए कांग्रेस पार्षद उषा राणी ने ADGP साहब से कहा मेरे पती डाक्टर राम प्रशाद पर झुठे मुक़दमे किये जा रहै है इसकी उच स्तरीय जाँच कराई जाए
पूर्व पार्षद व लोकसभा का चुनाव लड़ चुके दलबीर बालमिकी ने  ADGP साहब से कहा राजीव कालोनी व इधरा कालोनी मे नशे को बन्द कराया जाएमैंने जो एक पर्चा दर्ज करने के लिए एप्लिकेशन दे रखी है उस पर कार्रवाई कि जाएकांग्रेस पार्षद अकक्षदीप ने ADGP साहब से कहा पचकुलां में नशे के हो रहै कारोबार को बन्द करने के लिए कारवाई करे 
पूर्व प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस प्रियंका हुड्डा ने कहा पचकुलां में ला एंड ऑर्डर को काफ़ी दुरुस्त करने की जरुरत हैइस मौक़े पर
पूर्व मेयर व कांग्रेस टिकट पर कालका से विधायक का चुनाव लड़ चुकी मनवीर कोर गिल,वरिष्ठ कांग्रेस नेताौौ शशी शर्मा,पूर्व पार्षद व पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस आर के कक्कड़ , कांग्रेस पार्षद व नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल के नेता सलीम डबकोरी , पार्षद  उषा राणी, पार्षद संदीप सोही,पार्षद अकक्षदीप,पार्षद गोतम प्रशाद, पार्षद गुरमैल कोर ,प्रियंका हुड्डा पूर्व प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, एडवोकेट नवीन बंसल व कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,योगेन्द्र कवातरा कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,ओम शुक्ला कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै व  राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) ज़िला प्रधान,अनुप  सिंह पूर्व उपाध्यक्ष ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी,विजय शर्मा, पूर्व प्रधान ज़िला पचकुलां युथ कांग्रेस ,आदर्श यादव पूर्व ज़िला प्रधान युथ कांग्रेस पचकुलां,प्राण शर्मा,अरुण कुमार,विजय मास्टर,राम सरण,राजेंद्र कुमार ( सेवादार) कुलवंत गिल,

चंडीगढ़ के नए एसएसपी के लिए पंजाब ने तीन आईपीएस के नाम भेजे

            चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चहल के स्थान पर पंजाब सरकार ने यूटी प्रशासन को 3 आईपीएस के नाम का पैनल भेजा है। पंजाब सरकार ने 2012 बैच के आईपीएस संदीप गर्ग, व अखिल चौधरी व 2013 बैच के अधिकारी भागीरथ सिंह मीणा का नाम भेजा है। पहले आईपीएस नानक सिंह के नाम की भी चर्चा थी। सूत्रों अनुसार आईपीएस संदीप गर्ग चंडीगढ़ के नए एसएसपी की रेस में सबसे आगे हैं।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

             चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को पद से हटाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को पंजाब सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों का पैनल चंडीगढ़ प्रशासन को भेजा है। इसमें मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग, डॉ. अखिल चौधरी और भागीरथ सिंह मीणा का नाम शामिल है। अब राज्य के प्रशासक व केंद्रीय गृह मंत्रालय को इनमें से एक को एसएसपी चुनने का फैसला लेना है। उम्मीद है कि यह प्रक्रिया कुछ ही समय में पूरी कर ली जाएगी।

Dr Sandeep Garg IPS
डॉ. संदीप गर्ग 

            अब चंडीगढ़ के नए SSP का नाम तय हो गया है। सूत्रों के हवाले से तमाम रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी जा रही है| कहा जा रहा है कि, चंडीगढ़ के नए एसएसपी पद के लिए डॉ. संदीप गर्ग के नाम पर मुहर लगाई गई है। पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने डॉ. संदीप गर्ग के नाम की सिफारिश करते हुए नियुक्ति फाइल को गृह मंत्रालय भेज दिया है और अब किसी भी समय इस संबंध में अधिसूचना जारी हो सकती है। फिलहाल, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

            अगर डॉ. संदीप गर्ग की चंडीगढ़ के SSP के तौर पर नियुक्ति होती है तो उनके लिए फेरबदल की दूरी ज्यादा नहीं होगी। गर्ग वर्तमान में मोहाली के SSP हैं, जो कि चंडीगढ़ की सीमा से सटा हुआ है। 14 नवंबर 2022 को ही संदीप गर्ग मोहाली SSP की कमान संभाली थी। गर्ग का रोपड़ से मोहाली तबादला हुआ था।

            पुलिस में एक आईपीएस अफसर होने के साथ-साथ संदीप गर्ग के पास डॉक्टर की डिग्री भी है। गर्ग एमबीबीएस हैं| वहीं, अगर संदीप गर्ग की आईपीएस जर्नी की बात करें तो बतादें कि गर्ग पंजाब कैडर 2012 बैच में आईपीएस के तौर पर सिलेक्ट हुए थे। आईपीएस बनने के बाद संदीप गर्ग ने कई बड़े पदों पर काम किया। मोहाली एसएसपी बनने से पहले वह संगरूर, जालंधर, मानसा, पटियाला, रोपड़ के भी एसएसपी रह चुके हैं। डॉ. संदीप गर्ग की पुलिस सेवा में कुशल नेतृत्व और नेचर के रूप में पहचान है।

            चंडीगढ़ SSP के लिए पंजाब ने 3 IPS अफसरों का पैनल आया था। इस पैनल में पंजाब कैडर 2012 बैच के IPS संदीप गर्ग, 2012 बैच के ही IPS अखिल चौधरी और साल 2013 बैच के IPS भागीरथ सिंह मीणा का नाम शामिल था।

            मालूम रहे कि, बीते 12 दिसंबर को चंडीगढ़ प्रशासन ने एक आर्डर जारी करते हुए पंजाब कैडर 2009 बैच के IPS अफसर कुलदीप सिंह चहल को चंडीगढ़ SSP पद से हटा दिया था। कुलदीप सिंह चहल इस पद पर अभी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे। मगर चंडीगढ़ प्रशासन ने उन्हें समय से पहले पंजाब कैडर वापिस भेज दिया। इस पूरी प्रक्रिया ने कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए थे कि आखिर अचानक ऐसा क्यों किया गया? हालांकि, बाद में  पंजाब गवर्नर एवं यूटी के प्रशासक बीएल पुरोहित ने इसका जवाब दे दिया था| पुरोहित के अनुसार, चहल को अनाचरण के चलते हटाया गया।

            आपको बतादें कि, कुलदीप सिंह चहल के हटने के बाद चंडीगढ़ SSP पद पर SSP ट्रैफिक मनीषा चौधरी की अतिरिक्त तौर पर नियुक्ति की गई है। मनीषा हरियाणा कैडर की आईपीएस अफसर हैं। स्थाई नियुक्ति तक SSP ट्रैफिक मनीषा चौधरी के पास ही यह पद रहेगा।

            पंजाब कैडर 2009 बैच के आईपीएस अफसर कुलदीप सिंह चहल की अगर बात करें तो उनकी क्राइम कन्ट्रोलिंग पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। कुलदीप सिंह चहल की जहां भी पोस्टिंग हुई उन्होंने क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर कई काम किए। साल 2020 में एसएसपी नीलांबरी जगदाले (IPS पंजाब कैडर) के चंडीगढ़ से जाने के बाद कुलदीप चंडीगढ़ (यूटी कैडर) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 3 साल के लिए बतौर एसएसपी आए थे| इससे पहले कुलदीप सिंह चहल मोहाली में एसएसपी थे।

            बतादें कि, कुलदीप चहल आईपीएस बनने से पहले चंडीगढ़ पुलिस में ASI हुआ करते थे| लेकिन उनकी लग्न और में मेहनत ने उन्हें इस काबिल बना दिया कि वह उसी चंडीगढ़ पुलिस में SSP बनकर पोस्टेड हुए। चहल हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले हैं| हाल ही में पंजाब सरकार ने कुलदीप को DIG पद पर प्रोमोट किया है।

rashifal

राशिफल, 16 दिसम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 दिसम्बर 2022:

aries
मेष/aries

16 दिसम्बर 2022 :

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 दिसम्बर 2022

शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

16 दिसम्बर 2022

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 दिसम्बर 2022

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 दिसम्बर 2022

बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 दिसम्बर 2022

ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 दिसम्बर 2022

अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 दिसम्बर 2022

आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 दिसम्बर 2022

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

16 दिसम्बर 2022

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 दिसम्बर 2022

पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 दिसम्बर 2022

दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। पदोन्नति की काफ़ी संभावना है। आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 16 दिसम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 16 दिसम्बर 22 :

नोटः आज रूक्मिणी अष्टमी, अष्टका श्राद्ध।

रूक्मिणी अष्टमी

 तिथिः अष्टमी, रात्रि 03.03 तक है।

विक्रमी संवत्ः 2079

 शक संवत्ः 1944

 मासः पौष

पक्षः कृष्ण पक्ष

 वारः शुक्रवार

 नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी (की वृद्धि है जो कि शुक्रवार को प्रातः 07.34 तक है,) 

योगः प्रीति प्रातः काल 07.45 तक

 करणः बालव

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्य राशिः धनु  चंद्र राशिः सिंह,

सूर्योदयः 07.11, सूर्यास्तः 05.22 बजे।