विजय दिवस पर उपायुक्त उत्तम सिंह ने वीर शहीदों को दी श्रद्घांजलि

पुलिस टुकडिय़ों ने सशस्त्र उलटे कर बहादुर जवानों को दी सलामी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर जवानों की शहादत पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है। लघु सचिवालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर विजय दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय जवानों की बहादुरी और पराक्रम ने पाकिस्तानी सेना को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था।

            सशस्त्र बलों के साहस व बलिदान को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एके नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारत के पूर्वी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष समर्पण किया था। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने अपने सशस्त्र उलटे कर बहादुर जवानों को सलामी दी।

            उपायुक्त ने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्घ में टी-55 टैंक की निर्णायक भूमिका रही थी। शहीद स्मारक पर इस टैंक को स्थापित करने की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने सेना के सेवानिवृत अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि शहीद स्मारक का जिर्णोद्वार करवाया जाएगा।

            इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा, इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह, कर्नल (सेवानिवृत्त) राम गोपाल ढाका, जिला सैनिक बोर्ड से कैप्टन गुलशन कुमार, सुरेंद्र सिवाच सहित पुलिस विभाग का स्टाफ उपस्थित था।

टीकेएम ने हरियाणा में खोला पहला स्टॉकयार्ड 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल 16 दिसंबर :

            ग्राहकों के लिए विश्व स्तरीय उत्पादों और सेवाओं तक आसान पहुंच को संभव करने के लिए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने हरियाणा के फारूकनगर में अपने पहले क्षेत्रीय स्टॉकयार्ड के उद्घाटन की घोषणा की है। 

            पूरे क्षेत्र में एक कार्यकुशल वितरण नेटवर्क सुनिश्चित करते हुए यह स्टॉकयार्ड पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल और जम्मू और कश्मीर में डीलर्स के लिए डिलीवरी के समय को वर्तमान 6-8 दिनों से घटाकर अधिकतम दो दिन कर देगा। इस लिहाज से यह यह मौके की जगह पर है। टीकेएम की इस प्रगति से इस क्षेत्र के ग्राहकों को भी लाभ होगा। अब अपने पसंदीदा टोयोटा वाहनों तक उनकी पहुंच तेज होगी। क्षेत्रीय स्टॉकयार्ड कम से कम समय में डीलर्स को डिलीवरी सुनिश्चित करेगा। ऐसा इन राज्यों से इसकी  निकटता और सभी टोयोटा वाहनों के विशाल स्टॉक की उपलब्धता से सुनिश्चित होगा। 

            पांच एकड़ में फैले इस स्टॉकयार्ड में 900 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। 2020 में गुवाहाटी में अपना पहला क्षेत्रीय स्टॉकयार्ड शुरू करने के बाद टीकेएम के लिए यह दूसरा ऐसा स्टॉकयार्ड है। गुवाहाटी में क्षेत्रीय स्टॉकयार्ड होने से भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में डीलर्स और ग्राहकों को महत्वपूर्ण लाभ हुआ है। इसके अलावा, फारूकनगर स्टॉकयार्ड गति, लचीलापन, लागत में कमी और अधिक महत्वपूर्ण रूप से सीओ2 में कमी करने में सहायता करेगा, क्योंकि टीकेएम प्लांट से स्टॉकयार्ड अधिकतम डिस्पैच माल गाड़ी के जरिये किया जाएगा। इस समय टीकेएम का कुल 60% डिस्पैच मालगाड़ी से होता है। हमारा लक्ष्य प्रति माह 5,000 वाहन वितरित करने में सक्षम होने के साथ-साथ इसे 80% तक बढ़ाना है।

            टीकेएम के महाप्रबंधक श्री वी. विसेलिन सिगमणि ने कहा, ”हरियाणा में अपने पहले क्षेत्रीय स्टॉकयार्ड के उद्घाटन की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। भारत का उत्तरी भाग हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है और इस लिहाज से स्टॉकयार्ड के लिए फारूकनगर मौके की जगह है। ग्राहक सबसे पहले के अपने नजरिये को ध्यान में रखते हुए इस बाजार में ग्राहकों की जरूरतें आसानी से पूर्ण करना संभव होगा। ग्रीन मोबिलिटी समाधानों में अग्रणी के रूप में, टोयोटा एक बेहतर कल की ओर अग्रसर है और हमेशा पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी समाधानों पर जोर दिया है। ऐसा हम जो कुछ भी करते हैं, उसमें होता है वह  चाहे सामग्री की सोर्सिंग हो, निर्माण हो, या बिक्री और सेवाएं हों। क्षेत्रीय स्टॉकयार्ड के जरिये अपने संरक्षकों के करीब होकर हम न केवल आने-जाने की लागत कम करने में सक्षम हैं, बल्कि सभारतंत्र में कमी करके पूरी प्रक्रिया में सीओ2 उत्सर्जन को भी काफी कम कर सकेंगे।”

            भारत में टीकेएम की मौजूदा उत्पाद श्रृंखला में बिल्कुल नई इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाइराइडर शामिल है, जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है और युवा व समझदार ग्राहकों को आकर्षित करती है। कैमरी हाइब्रिड और वेलफायर के साथ प्रीमियम सेगमेंट में मौजूद होने के अलावा, इनोवा हाईक्रॉस और अर्बन क्रूजर हाइराइडर दोनों टोयोटा के सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रीक रूपांतर के साथ उपलब्ध होंगे, जिससे “मास इलेक्ट्रिफिकेशन” की दिशा में टीकेएम के प्रयासों को दोहराया जाएगा। साथ ही ग्राहकों के चुनने के लिए अधिक विकल्प प्रदान करता है। टीकेएम भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और लीजेंडर भी पेश करता है, और ये प्रमुख मॉडल एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट में नेतृत्व की स्थिति का आनंद ले रहे हैं। एक और टोयोटा वाहन, जिसे युवाओं और पहली बार के खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, प्रीमियम हैचबैक, ग्लैंजा है और इसे टीकेएम द्वारा पेश किया जा रहा है।

चंडीगढ़ में वितरित किए छत विहीन जरूरतमंदों को 350 गर्म कंबल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 16 दिसम्बर :

            सदैव मानवता की सेवा की भावना तथा समर्पण और सहयोग के उद्देश्य से विश्वास फाउंडेशन ने आज 350 गर्म कंबल ठण्ड से बचाव हेतू वितरित किए। यह कम्बल सैक्टर 54 में फर्नीचर मार्केट के पीछे आदर्श कालोनी में छत विहीन एवम तरपाल से बनी झुग्गिओं में गुजर बसर कर रहे जरूरतमन्द परिवारों को वितरित किए गए। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे पर राहत एवम खुशी झलक रही थी। इन बेसहारों तथा वंचितों पर सबकी नजर नहीं जा पाती। विश्वास फाउंडेशन सदैव ऐसे लोगो की सेवा में कार्यरत रहती है।

            विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी के निर्देशन में व इंस्पेक्टर इरम रिज़वी चंडीगढ़ पुलिस की उपस्थिति में यह पुण्य कार्य किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ से ट्रैनिंग सुपरवाइजर सुशील कुमार टाँक ने भी निरंतर मानव सेवा को समर्पित विश्वास फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना की और बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। ऐसे दानवीरों, बुद्धिजीवियों पर हमेशा भगवान का आशीर्वाद बना रहता है।

            फाउंडेशन के सह सचिव ऋषि सरल विश्वास ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद में सदैव अपनी खुशी ढूंढना हमारा परम् धर्म होना चाहिए। विश्वास फाउंडेशन सदैव निस्वार्थ भावना से कार्यरत रहती है। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से यशपाल अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, प्रभु विश्वास, प्रीति विश्वास, बिट्टू राणा, नूपुर राणा, वरीन्द्र कुमार गांधी, रमेश सुमन, पुष्पा रामपाल व अन्य अनुयायी भी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षु बच्चे प्रशिक्षण ले अपने पैरों पर हों खड़े- रंजीता मेहता

  • मानद महासचिव  रंजीता मेहता ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र और ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र के
  • प्रशिक्षुओं को किए सर्टिफिकेट वितरित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 16 दिसंबर

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित जिला बाल भवन सेक्टर 14 पंचकूला में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के 60 प्रशिक्षुकों को मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने सर्टिफिकेट वितरित कर शुभकामनाएं दी। जिसमें कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई और कढ़ाई, ब्यूटी केयर प्रशिक्षण के लगभग 60 बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसी दौरान बाल भवन में डे केयर सेंटर में जाकर रंजीता मेहता ने औपचारिक निरीक्षण एवं बच्चों से उनका हालचाल जाना। साथ ही बच्चों को खाने पीने का सामान वितरण किया।


            मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चे प्रशिक्षण उपरांत अपना स्वयं का कार्य शुरू करें और अपने पैरों पर खड़े हो औरों को भी प्रेरित करने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा ब्यूटी केयर प्रशिक्षण केंद्र और  कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं। जिनका लाभ प्रदेश के अनेकों बच्चों को मिल रहा है।

            मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि अनेकों बच्चे रोजगार न होने पर निराश हो जाते हैं, इसलिए सभी को जिस भी क्षेत्र में वे जाना चाहते हैं, उस क्षेत्र में प्रशिक्षण ले स्किल्ड होने चाहिए ताकि उन्हें रोजगार के लिए न भटकना पड़े और वे स्वयं का रोजगार तो स्थापित करें ही बल्कि दूसरों को भी रोजगार देने वाले बनें। इस दौरान मानद महासचिव रंजीता मेहता ने जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह और पूरे स्टाफ की सराहना की।

            इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करते हैं होम गार्ड के जवान : एसपी लोकेन्द्र सिंह

पुलिस अधीक्षक ने 11 होमगार्ड के जवानों को किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        होम गार्ड के जवान पुलिस जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी का निवर्हन करते हैं। शहर में यातायात का ज्यादा दबाव होने के बावजूद होम गार्ड के जवान ट्रैफिक पुलिस के साथ चौक-चौराहों पर ड्यूटी देकर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने में पूरी मदद करते हैं।

            यह बात हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने अपने कार्यालय में  होमगार्ड के जवानों को सम्मानित करते हुए कही।  एसपी ने 11 होमगार्ड के जवानों को ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करने पर सम्मानित किया।  

            एसपी लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों और होम गार्ड के जवानों को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इन होम गार्ड के जवानों ने अपनी ड्यूटी लगन, ईमानदारी और आमजन के साथ मधुर व्यवहार स्थापित कर की है। अपना दायित्व ईमानदारी से निभाने के लिए होमगार्ड के जवान बधाई के पात्र है। अन्य जवानों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए अपना दायित्व अच्छे  से निभाना चाहिए।

            एसपी लोकेन्द्र सिंह ने होमगार्ड जवान सुभाष, बिंटू, मुकेश, सुनील कुमार, मंजीत, वीरेंद्र, राधेश्याम, महावीर, मंजीत, शैलेन्द्र और दीपक को सम्मानित किया।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. गुप्ता ने एचडीएफसी बैंक की नई ब्रांच का किया उद्घाटन

लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सुनी जन समस्याएं, निवारण हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शुक्रवार को सेक्टर 15-ए स्थित एचडीएफसी बैंक की नई ब्रांच शाखा का उद्घाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को भी सुना।
                        डॉ कमल गुप्ता ने बैंक प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों के साथ साफ सिटी-सेफ सिटी, पार्किंग की मार्किंग सहित विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से बातचीत करते हुए संबंधित कार्य तत्परता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी। बैंक मैनेजर नवीन नागपाल ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का स्वागत करते हुए बैंक द्वारा किए जाने वाले संबंधित कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
                        शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
                        इस अवसर पर मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, विधानसभा संयोजक रामचंद्र गुप्ता, प्रवीन जैन, विकास जैन, सुनील कुमार, बैंक के सर्कल हैड दिनेश गोयल सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

महाराजा शूरसेन सैनी जयंती के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक

अधिकारियों को विभाग से संबंधित कार्य पूरा करने की दी हिदायत

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            उपायुक्त उत्तम सिंह ने महाराजा शूरसेन सैनी जयंती पर 20 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
                        उपायुक्त ने बताया कि 20 दिसंबर को सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित किए जाने वाले कार्यों को शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी। नगर निगम के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को बैरिकेडिंग, बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली एवं जनरेटर का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।

                        बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, हिसार के एसडीएम जयवीर यादव, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राजेश कौंथ, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रजनीश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सशस्त्र लाइसेंस से संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त उत्तम सिंह

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        उपायुक्त उत्तम सिंह ने सशस्त्र लाइसेंस की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी है। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत सशस्त्र लाइसेंस से संबंधित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। ऑनलाइन माध्यम से सशस्त्र लाइसेंस संबंधी प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात इसमें 14 सेवाएं शामिल की गई है।

            उन्होंने नगराधीश को विभिन्न स्तर पर लंबित लाइसेंसों की समीक्षा करने, नए लाइसेंस बनाने, नवीनीकरण करने तथा लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की हिदायत दी है।

            सशस्त्र लाइसेंस के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुसार आवेदन पत्रों की जांच सहित अन्य कार्यों को निर्धारित समयाविध में पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक भी उपस्थित थी।

खेलकूद प्रतियोगिता में सुभाष सदन ओवरऑल चैंपियन बना, टैगोर सदन रहा रनरअप कैंपस स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

कुलपति प्रो. काम्बोज बोले, विद्यार्थियों को शुरू से ही खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        खेल हमारे अदंर के अनुशासन, धैर्य, ईमानदारी और टीम भावना के गुणों को बढ़ावा देता हैं। खेल के महत्व को गंभीरता से लिया जाना चाहिए तथा इसे शिक्षा के बराबर समझा जाना चाहिए।

            विद्यार्थियों को शुरू से ही खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विद्यार्थियों के बीच अधिक जागरूकता फैलाने के लिए संस्थानों में नियमित अभ्यास और फिटनेस कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। ये विचार चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कैंपस स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोलते हुए कहे। प्रो. काम्बोज ने कहा कि खेल को केवल जीतने की इच्छा से नहीं बल्कि एक अच्छे खिलाड़ी और बेहतर इंसान बनने के लक्ष्य के साथ, आन्नदपूर्वक खेला जाना चाहिए।

            उन्होंने प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के गौरव और जिया और सीनियर ग्रुप के एनरीक और अंबर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट की ट्रॉफी प्रदान की। कैंपस स्कूल का सुभाष सदन ओवरऑल चैंपियन जबकि टैगोर सदन रनरअप रहा।

                        कैंपस स्कूल के प्रधानाचार्या सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला ने सभी का धन्यवाद किया। खेल अध्यापिका बक्शो ने प्रतियोगिता को सुचारू रूप से करवाने में अहम भूमिका निभाई। मंच का संचालन सविता मलिक व मीनाक्षी ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, कर्मचारी तथा भारी संख्या में विद्यार्थी व खेलप्रेमी उपस्थित थे।

                        प्रतियोगिता की स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे

100 मीटर दौड़ (छात्राएं) :  जिया प्रथम, रीतांजलि द्वितीय व परी तृतीय स्थान पर रहीं।
100 मीटर दौड़ (छात्र): मनीष प्रथम, गौरव द्वितीय व संचित तृतीय स्थान पर रहे।
शॉटपुट (छात्र) : अजय प्रथम, दीपेंद्र द्वितीय व साहिल तृतीय स्थान पर रहे।
शॉटपुट (छात्राएं) : गायत्री प्रथम, तमन्ना द्वितीय व सुनैना तीसरे स्थान पर रही।
400 मीटर दौड़ (छात्र) : मुनीष प्रथम, एनरीक द्वितीय व दीपांशु तृतीय स्थान पर रहे।
400 मीटर दौड़ (छात्राएं) :  भारती प्रथम, अंबर द्वितीय व भावना तृतीय स्थान पर रहीं।

मिल गेट रोड की खस्ताहाल को लेकर 18 को निकाय मंत्री के आवास का घेराव करेंगे लोग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        मेला ग्राउंड रोड को लेकर मिलगेट क्षेत्र के निवासियों की एक बैठक शुक्रवार को हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक लोगों ने भाग लेते हुए शासन प्रशासन द्वारा मिलगेट रोड को लेकर अपनाए जा रहे सौतेले रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की।

            बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्रवासी रविवार 18 दिसंबर को नगर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास का घेराव करेेंगे।  

            समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि मिलगेट रोड को लेकर शासन प्रशासन को कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन इस रोड को बनाने में प्रशासन पूरी तरह से नाकाम रहा है। इसके चलते पिछले लंबे समय से क्षेत्रवासी परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों निगम की हाउस मीटिंग में भी इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे क्षुब्ध क्षेत्रवासी रविवार को नगर निकाय मंत्री के आवास के बाहर गढ्ढे खोदने का काम करेंगे ताकि उन्हें भी गढ्ढे युक्त सडक़ों का अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा कि जब शहर में मूलभूत सुविधाएं ही पूरी तरह से सही नहीं है तो एयरपोर्ट की बात पूरी तरह से बेमानी है। इस

            मौके पर जयभगवान ग्रेवाल, कुलदीप राजपूत, दिनेश कुमार, अमित जाटव, ललिता टाक, अनिल कुंडू, दिनेश महता, आरके खनगवाल, मूर्ति कादियान, निर्मला यादव, बबीता, मूति देवी लांबा सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।