पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जागरण पखवाड़ा की शुरुआत रामपुरा मौहल्ला स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष नवीन जैन द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। उनके साथ हिसार संगठन मंत्री सुमित सैनी व कोषाध्यक्ष कृष्ण जैन भी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन मंत्र एवं ग्राहक गीत से हुई। इस अवसर पर ग्राहक पंचायत से जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण जैन ने उपस्थित सभी सदस्यों का परिचय करवाया। इसी कड़ी में प्रान्त अध्यक्ष नवीन जैन ने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा किए गए कार्य पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से अवगत कराते हुए संगठन का परिचय करवाया।
संगठन मंत्री सुमित सैनी ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सदैव ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए तैयार रहती है। संगठन का मूल कार्य दक्ष ग्राहकों को तैयार करना है क्योंकि ग्राहक जितना सजग होगा उतना ही शोषण मुक्त होगा। जागरण पखवाड़ा 30 दिसम्बर तक जिला स्तर पर व 24 दिसम्बर को ग्राहक दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से डॉ. ज्ञान सिंह सैनी, मास्टर संदीप, कृष्ण कुमार, अश्वनी, डॉ. डी.के. शर्मा, अमित, पवन, विक्रम, पूर्ण, राजेश आदि ने भाग लेते हुए इसे जिला स्तर से ब्लॉक व गांव स्तर तक ले जाने का प्रण लिया। कार्यक्रम का समापन आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करके कल्याण मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया।