Saturday, December 28

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            गुरुद्वारा गोबिदपुरा साहिब भमभौली जगाधरी में माता गुजर कौर जी तथा चारों साहिबजादों की पवित्र याद में महान शहीदी समागम का आयोजन 18 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होने जा रहा है।

            इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा गोविंदपुरा साहिब के संत बाबा जसदीप सिंह ने मीडिया से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि संपूर्ण मानवता और हिंदुस्तान के विशेष धर्म के लिए बलिदान देने वाले श्री गुरुगोविंद सिंह के चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर के शहीदी दिवस के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से महान रागी जत्थों द्वारा कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया जाएगा।

            बाबा जसदीप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशेष रुप से बाबा स्वर्ण सिंह जी भाई सिमरप्रीत, ज्ञानी भगवान सिंह जी जोहल, जत्थेदार बलजीत सिंह जी दादूवाल,भाई बलप्रीत सिंह जी, भाई सरबजीत सिंह जी,भाई गुरसेवक सिंह जी, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बाबा जसदीप सिंह जी ने जिले की संपूर्ण संगत का आह्वान करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और आयोजित कीर्तन दरबार में हाजिरी भरें।

            उन्होंने कहा कि सिख समाज के लिए इस महीने का विशेष महत्व रहता है क्योंकि यही वह समय था जब श्री गुरुगोविंद सिंह जी ने मानवता के लिए अपना सर्वंश बलिदान कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमें अपने गुरुओं व महापुरुषों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर मानव कल्याण के कार्य करने चाहिए। बाबा जसदीप सिंह जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए ज़िले में विभिन्न स्थानों पर बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

            उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में सभी धर्मों के लोगों का सहयोग मिल रहा है तथा इस महान शहीदी समागम में हिंदू सिख भाईचारे का विशेष महत्व रहेगा।