पुलिस टुकडिय़ों ने सशस्त्र उलटे कर बहादुर जवानों को दी सलामी
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर जवानों की शहादत पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है। लघु सचिवालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर विजय दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय जवानों की बहादुरी और पराक्रम ने पाकिस्तानी सेना को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया था।
सशस्त्र बलों के साहस व बलिदान को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एके नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारत के पूर्वी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष समर्पण किया था। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने अपने सशस्त्र उलटे कर बहादुर जवानों को सलामी दी।
उपायुक्त ने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्घ में टी-55 टैंक की निर्णायक भूमिका रही थी। शहीद स्मारक पर इस टैंक को स्थापित करने की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने सेना के सेवानिवृत अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि शहीद स्मारक का जिर्णोद्वार करवाया जाएगा।
इस अवसर पर उप-पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा, इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह, कर्नल (सेवानिवृत्त) राम गोपाल ढाका, जिला सैनिक बोर्ड से कैप्टन गुलशन कुमार, सुरेंद्र सिवाच सहित पुलिस विभाग का स्टाफ उपस्थित था।