अधिकारियों को विभाग से संबंधित कार्य पूरा करने की दी हिदायत
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
उपायुक्त उत्तम सिंह ने महाराजा शूरसेन सैनी जयंती पर 20 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 20 दिसंबर को सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने समारोह के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित किए जाने वाले कार्यों को शीघ्र पूरा करने की हिदायत दी। नगर निगम के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को बैरिकेडिंग, बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली एवं जनरेटर का प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, हिसार के एसडीएम जयवीर यादव, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राजेश कौंथ, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रजनीश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।