सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
सक्रांति पर पंजाबी हरियाणा एकता मंच ने सिविल अस्पताल यमुना नगर के बाहर भण्डारा लगाया इस भण्डारे में मंच की प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन श्री मति मलिक रोज़ी आंनद विशेष रूप से उपस्तिथ रही। भंडारे के उपरांत मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि फेम द्वारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति को भंडारे का आयोजन किया जाता है ओर उन्होंने कहा की हमारा यह भंडारा कोई भी भूखा ना रहे उस सोच के साथ किया जाता है अंत में उन्होंने फेम की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने कहा कि सरकार की अनेक योजनाएं चल रही हैं कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसलिए भाजपा सरकार आम आदमी के हित में काम करती है। लेकिन सरकार की अच्छी नीतिया और योजनाए ही काफी नही है इन सेवा कार्यों के लिए समाज के समर्थ नागरिकों को भी बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे हमारे समाज के मुख्य धारा से हर व्यक्ति को जोड़ा जा सके ताकि सभी का सहयोग हो सके।
इस कार्यक्रम में फेम के जिलाध्यक्ष सिंकदर मल्होत्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवीन गुलाटी, प्रदेश कार्यालय सचिव हरीश डांग , प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र वधवा , सुरेन्द्र मोहन प्रदेश सचिव जगदीश बब्बर , वरुण अरोड़ा , राजेश (गोलडी) सोंधी , अनिल ठकराल , रजत अरोड़ा , अतुल ग्रोवर हेमंत वर्मा , दीपक नंदा सीमा गुलाटी , रितु भटनागर , रिम्पी सेठ , मोनिका खापरा, रश्मी वर्मा , कंवर भान मेहता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।