Saturday, December 28

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 16 दिसम्बर :

            सदैव मानवता की सेवा की भावना तथा समर्पण और सहयोग के उद्देश्य से विश्वास फाउंडेशन ने आज 350 गर्म कंबल ठण्ड से बचाव हेतू वितरित किए। यह कम्बल सैक्टर 54 में फर्नीचर मार्केट के पीछे आदर्श कालोनी में छत विहीन एवम तरपाल से बनी झुग्गिओं में गुजर बसर कर रहे जरूरतमन्द परिवारों को वितरित किए गए। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे पर राहत एवम खुशी झलक रही थी। इन बेसहारों तथा वंचितों पर सबकी नजर नहीं जा पाती। विश्वास फाउंडेशन सदैव ऐसे लोगो की सेवा में कार्यरत रहती है।

            विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी के निर्देशन में व इंस्पेक्टर इरम रिज़वी चंडीगढ़ पुलिस की उपस्थिति में यह पुण्य कार्य किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ से ट्रैनिंग सुपरवाइजर सुशील कुमार टाँक ने भी निरंतर मानव सेवा को समर्पित विश्वास फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना की और बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। ऐसे दानवीरों, बुद्धिजीवियों पर हमेशा भगवान का आशीर्वाद बना रहता है।

            फाउंडेशन के सह सचिव ऋषि सरल विश्वास ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद में सदैव अपनी खुशी ढूंढना हमारा परम् धर्म होना चाहिए। विश्वास फाउंडेशन सदैव निस्वार्थ भावना से कार्यरत रहती है। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से यशपाल अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, प्रभु विश्वास, प्रीति विश्वास, बिट्टू राणा, नूपुर राणा, वरीन्द्र कुमार गांधी, रमेश सुमन, पुष्पा रामपाल व अन्य अनुयायी भी उपस्थित रहे।