चंडीगढ़ के संपर्क सेंटरों में पाँव रखना पड़ सकता है भारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            चंडीगढ़ में जल्द ही शहरवासियों को बिजली और पानी का बिल भरने के लिए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है। शहर में लोगो की सुविधा के लिए बनाए गए संपर्क सेंटर्स में अब बिजली-पानी के बिल भरने के लिए प्रशासन 20 से 25 रुपए अतिरिक्त रूप से वसूलने का प्लानिंग कर रहा है। अगले महीने यानि नए साल से प्रशासन यह चार्ज लगाना शुरू कर सकता है।

            जानकारी के मुताबिक शहर के संपर्क सेंटर्स मे दी जा रही 18 तरह की सेवाओं पर यह चार्ज वसूलने की योजना है। मौजूदा समय में यह सुविधाएं बिल्कुल फ्री हैं। बता दें कि संपर्क सेंटर न जाकर बिजली और पानी के बिल संबंधित विभाग के पोर्टल पर भी ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।

            प्रशासन के संबंधित विभाग द्वारा प्रस्ताव रखा गया है कि माइग्रेशन आधार पर या SC, OBC सर्टिफिकेट (बोनाफाइड एवं माइग्रेशन) वाले एवं यूनिक डिसएबिलिटी आईडेंटिटी (UDID) कार्ड के लिए 20 रुपए सुविधा चार्ज वसूलने का प्रस्ताव है। वहीं ई-स्टांप पेपर की सेल को लेकर एप्लिकेशन फॉर्म के 2 रुपए लिए जाने का प्रस्ताव है।

            वहीं कहा गया है कि जन्म या मृत्यु के सर्टिफिकेट, पानी और सीवरेज बिल देने समेत निगम से जुड़ी अन्य सेवाओं, पुलिस विभाग द्वारा किराएदार और घरेलू नौकर की वैरिफिकेशन से जुड़े फॉर्म, एस्टेट ऑफिस में किराया जमा करवाने, बिजली बिल जमा करवाने, ट्यूबवैल बुकिंग, टैक्स भरने, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग से जुड़ी VAT/CST भरने आदि पर 25 रुपए वसूलने का प्रस्ताव है।

            प्रशासन के डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ IT इन चंडीगढ़(SPIC) ने यह चार्ज वसूलने का प्रस्ताव दिया है। जानकारी के मुताबिक यह प्रस्ताव सोसाइटी की मीटिंग में मंजूर हो चुका है हालांकि सक्षम अथॉरिटी द्वारा अभी अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। रेट अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ही तय किए जाएंगे। अगले कुछ दिनों में इस पर फैसला होने की उम्मीद है।

            बता दें कि संपर्क सेंटर्स में दी जाने वाली 18 सेवाओं में से सोशल वेल्फेयर डिपार्टमेंट की 5 सेवाओं पर IT विभाग SPIC को की कोई फीस नहीं दे रहा था। वहीं एक सर्विस ट्रैज़री विभाग की है। बाकी 12 सेवाओं को डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अनुदान के रूप में सहयोग कर रहा है।

            विभाग नगर निगम द्वारा दी जा रही 4 सेवाओं को लेकर SPIC को प्रति सर्विस ट्रांजैक्शन के रूप में 25 रुपए दे रहा था। वहीं बाकी 2 सेवाएं पुलिस विभाग क है और एक एस्टेट ऑफिस से संबंधित है। 3 सेवाएं इलैक्ट्रिसिटी विभाग एवं 2 एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग से जुड़ी हैं।