सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
8वी ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा की राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है। इस की जानकारी देते हुए ताइक्वांडो स्पोर्टस एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव प्रभाकर शर्मा ने बताया कि, इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो की सर्वोच्च संस्था “वर्ल्ड ताइक्वांडो” से मान्यता प्राप्त “इंडिया ताइक्वांडो” के तत्वाधान में “ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा एवं जिला कुरुक्षेत्र ताइक्वांडो खेल संघ” द्वारा किया जा रहा है। महासचिव प्रभाकर शर्माने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्ल्ड ताइक्वांडों नें हिंदुस्तान में ताइक्वांडो खेल और खिलाड़ियों के स्तर को ऊंचा उठानें के लिये इंडिया ताइक्वांडों को अपनी मान्यता दी हुई है।
उन्होनें जानकारी देते हुये बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक बालिका एवं महिला एवं पुरुष के लिए किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मैं उच्च स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे।
महासचिव प्रभाकर शर्मा ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए वर्ल्ड ताइक्वांडो से मान्यता प्राप्त इंडिया ताइक्वांडो की ओर से पुंडुचेरी के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी श्री दिनेश कुमार, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय पारा ताइक्वांडो खिलाड़ी एंव चेयरमैन पारा इंडिया ताइक्वांडो एंव ताइक्वांडो खेल संघ पंजाब की महासचिव वीना अरोड़ा को संयोजक एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य के सभी जिलों से लगभग 400 चुनिंदा खिलाड़ियों के आने की संभावना है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।