Monday, January 27

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह रवायत का आयोजन चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जसपाल सिंह गिल, एस. डी. एम. बिलासपुर ने कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया। समारोह मे गुनीत आनंद, हरदीप आनंद, हरगुन इंडस्ट्री ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की| समारोह में विख्यात शिक्षाविद डा. एम्. के. सहगल ने अपने आह्वाहन में सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया तथा कहा की बच्चों में ही देश का भविष्य सुरक्षित है।

कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए स्कूल समिति के डायरेक्टर

            इसलिए उन्हें केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखना अपितु उन्हें सैद्धांतिक और व्यवहारिक जीवन का ज्ञान भी प्रदान करना है जिससे आने वाले समय में वे प्रतिष्ठित जीवन जी सकें और केवल प्रतिभावान ही नहीं अपितु चरित्रवान और संस्कारवान भी बन सकें। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा की गयी कला की भूरि- भूरि प्रशंसा भी की।

            स्कूल  की वार्षिक रिपोर्ट प्रिंसिपल रविंदर सिंह वधवा द्वारा प्रस्तुत की गयी।मुख्यातिथि जसपाल सिंह गिल ने कहा कि वार्षिक उत्सव में बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।उन्होंने कहा की सफलता एक दिन में नहीं मिलती बल्कि जुनून व कठिन परिश्रम का परिणाम होती है। लगे रहे, डटे रहें, इस दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं।कार्यक्रम में गणपति वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी| विद्यार्थियों ने विविधवर्णीय रंग बिरंगी पोशाकों में देश के विभिन्न राज्यों का नृत्य और उससे देश का बदलता स्वरूप का मनोहर चित्रण नृत्य के माध्यम से किया।  

            इसके अलावा झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के सम्पूर्ण संघर्ष का भी दृष्टांत सजीव रूप मे प्रस्तुत किया| भंगड़ा, गिद्दा इसके अतिरिक्त धार्मिक भावनाओ से ओतप्रोत शिव तांडव एवं कृष्ण लीला कोरियोग्राफी को सबने सराहा। गिद्दे व भंगडे की सभी ने विशेष रूप से तारीफ़ की|मुख्य अतिथि जसपाल सिंह गिल, विशिष्ट अतिथि गुनीत आनंद, चेयरमैन डा. एम्.के.सहगल, चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल, प्रिंसिपल रविंदर सिंह वधवा, वित्तीय प्रबंधक नमन सहगल, प्रह्लाद अरोड़ा के करकमलों से विद्यार्थियों को पुरस्कार व् ट्रॉफी प्रदान की और उन्हें उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

            चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने परिश्रम, लगन, लक्ष्य को प्राप्त करने की दृढ़ता का सुन्दर उदहारण पेश किया है। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी कार्यक्रम सराहनीय है।

            उन्होंने कहा की मुझे पूरा विशवास है इस विद्यालय के विद्याथी ऊँची उड़ान भरेंगे जिससे दुनिया उन्हें देखकर आश्चयर्चकित होगी। विशिष्ट अतिथि गुनीत आनंद ने विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा और सराहना करते हुए कहा की ये विद्याथी जमीन पर आये हुए धरोहररूपी ऐसे सितारे है जो विश्व बंधुत्व की भावना से प्रेरित है। निश्चित रूप से यहां के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कोई कोर-कसार नहीं छोड़ रहे है इसीलिए यहां इनका भविष्य उज्वल है ।

            इस मौके पर 356 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रविंदर सिंह वधवा, नमन सहगल, स्वरांजलि, गगन बजाज, अभिभावकगण, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन उप महाप्रबंधक स्वरांजलि सहगल, लखविंदर कौर एवं ज्योति ने किया।