पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
काजला खाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रदान किए गए अधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय काजला खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमल काजल ने राष्ट्रीय संरक्षक धर्मवीर काजला, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन रामपाल सोलधा व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से सलाह मशविरा करने के बाद गांव छारपूरा जिला कुरूक्षेत्र निवासी राजबीर काजल पुत्र मंगल सिंह को तुरंत प्रभाव से खाप की हरियाणा राज्य इकाई का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है।
फिलहाल कुरूक्षेत्र के सेक्टर 7 निवासी राजबीर काजल पिछले लंबे समय से खाप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष खाप के सिद्धांतों पर चलते हुए ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी सेवाएं देंगे।