Monday, January 27

            रोहतक में नवीन जयहिंद गिरफ्तार:समर्थकों ने की नारेबाजी; PGI में नर्सिंग भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान अफसर को पीटा था हरियाणा के रोहतक स्थित PGIMS में नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच के दौरान डिप्टी रजिस्ट्रार को लात-घूंसों से पीटने के आरोप में नवीन जयहिंद को गिरफ्तार कर लिया है। स्टाफ नर्स के कुल 307 पद थे, जिनके लिए आवेदन किया गया। 3 गुणा उम्मीदवारों को लिखित एवं स्क्रीनिंग परीक्षा में आए अंक के आधार पर बुलाया गया। सभी को मूल दस्तावजों के साथ PGIMS रोहतक में 12 से 16 दिसंबर तक विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को कमेटी के समक्ष बुलाया। जहां सभी दस्तावेजों को स्वयं ही सत्यापित करना होगा।

case registered against naveen jaihind for assault chairman in pgi rohtak

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

             पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद को गिरफ्तार  कर लिया है। जयहिंद पर आरोप है कि उन्होंने बुधवार को रोहतक पीजीआई में नर्सिंग भर्ती काउंसलिंग के दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ मिलकर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी।

            बताया जा रहा है कि नर्सिंग भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए डीएमईआर कार्यालय चंडीगढ़ से कुछ कर्मचारी रोहतक पीजीआई पहुंचे हुए थे। इस दौरान आवेदकों की शिकायत मिलने पर नवीन जयहिंद पीजीआई पहुंचे, जहां डॉक्यूमेंट वेरीफाई कमेटी से मिलवाने के लिए सिक्योरिटी ऑफिसर उन्हें अंदर ले गए। बातचीत के दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर और चंडीगढ़ डीएमईआर कार्यालय से आए कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सिक्योरिटी ऑफिसर ने कर्मचारी के ऊपर हाथ उठा दिया। इसके बाद गुस्साए कर्मचारी ने भी सिक्योरिटी गार्ड को एक थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं गुस्से से लाल पीले हो चुके नवीन जयहिंद ने भी कर्मचारी के ऊपर हाथ उठा दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से जयहिंद को रोका।

rohtak pgi nursing staff recruitment document verification cso arrested  raid for naveen jaihind | रोहतक PGI में रुकी नर्सिंग स्टाफ भर्ती डॉक्यूमेंट  वेरिफकेशन : डिप्टी रजिस्ट्रार से ...

            जैसे ही नवीन जयहिंद ने चंडीगढ़ कार्यालय से आए कर्मचारी के ऊपर हाथ उठाया तो उनके साथ आए हुए युवक भी गुंडों की तरह कर्मचारी के ऊपर टूट पड़े। सभी ने मिलकर कर्मचारी के ऊपर हमला बोल दिया। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने मुश्किल से स्थिति को संभाला। कर्मचारी के साथ मौजूद महिला कर्मचारी भी लगातार बीच-बचाव की कोशिश करती रही, लेकिन नवीन जयहिंद ने साथी रूकने को तैयार नहीं थे। चंडीगढ़ से आए कर्मचारी ने मुश्किल से कमरे से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। हैरानी की बात यह है कि जब यह सब हुआ तब मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले लोगों का दावा है कि पहले कर्मचारी ने ही सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की थी।