सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में बड़ी मात्रा में भाजपा समर्थित सरपंचों की विजय हुई है, इसी कड़ी के अंतर्गत यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत समारोह आज मेरे मॉडल टाऊन स्थित कार्यलाय के सामने पार्क में नव निर्वाचित सरपंच एवम ब्लॉक स्मिति सदस्यों को भोजन पर बुलाया व सम्मानित किया गया और उन्हें गाँव के हित के कार्य ईमानदारी से करने का आग्रह किया,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने समारोह में सभी नवनिर्वाचित सरपंचों ,पंचो ,ब्लॉक समिति सदस्यों को उनके विजय होने पर बधाई दी व कहा कि सभी सरपंच निष्पक्ष होकर एक समान सारे गांव का विकास करें, मतदान हो चुका है, अब सभी अपना सारा ध्यान विकास कार्यों पर केंद्रित करें व गांव के विकास की मिलजुलकर योजनाएं बनाएं।
हरियाणा भाजपा सरकार ने ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है जिस पर सभी सरपंच अपनी प्राथमिकता के लिए सर्वप्रथम दर्ज कराएं ,पहला कार्य गांव के श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण, श्मशानघाट के रास्ते का निर्माण, गांव की फिरनी का निर्माण ,गांव में स्थित जोहड या तालाब का निर्माण या सफाई का कार्य दर्ज करवाए,सभी सरपंच अपना ध्यान विकास कार्यों पर केंद्रित करे करे, सभी सरपंचों ने विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद भी किया व अपने अपने गांव में किए जाने वाले विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा कि वह पूरी तत्परता से गांव में विकास कार्य करवाएंगे।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री संगीता सिंघल, मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा,अध्यक्ष नीरज गुप्ता, अध्यक्ष अनिल कुमार, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।