Demo

16 से 18 दिसंबर तक गांवों व वार्ड में 500 स्थानों पर लगेंगे शिविर

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने के लिए जिले में  शुक्रवार से सघन अभियान चलाया जाएगा। 16 से 18 दिसंबर तक गांवों व वार्ड अनुसार 500 स्थानों पर शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

                        डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि 16 से 18 दिसंबर तक पीपीपी के लिए आयोजित किये जाने वाले विशेष शिविर में व्याप्त त्रुटियों को दूर किया जाएगा।  शिविर में दिव्यांगों व 55 साल से अधिक की आयु के लोगों का डेटा अपलोड किया जाएगा।  डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि चिरायु आयुष्मान योजना का लाभ सभी जरूरतमन्दों को मिले, इसके लिए उन्हें विशेष शिविर तक लाने के लिए टीमें गठित की गई है। साथ ही चिरायु योजना के घर द्वार तक प्रचार-प्रसार के लिए एक मुहिम भी चलाई गई है।

                        नलवा क्षेत्र के प्रत्येक खंड में 6 प्रचार वाहन लगाए गए हैं। नलवा क्षेत्र में युवा भाजपा नेता सुरेंद्र गंगवा की अगुवाई में गांवों में जनप्रतिनिधियों की बूथ स्तर पर भी ड्यूटियां निर्धारित की गई है, जो लोगों को शिविर तक लाएंगे।  डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में 70 प्रतिशत युवा चुनकर आगे आए हैं।

                        इनसे आह्वान किया गया है कि वे विशेष शिविर के दौरान उसी प्रकार से लोगों को लाए, जिस प्रकार से चुनाव के समय उन्हें पोलिंग स्टेशन पर लाया जाता है। इसके तहत एक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है, जो सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेगा।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.