डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़:–
वार्ड नंबर 24 की जनता से किए गए वादों को पूरा करते हुए वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने आज सेक्टर 42 सी में ओपन एयर जिम लगाए जाने के कार्य का उद्घाटन किया। ए एस आई शिव कुमार की माता अंबिका जी ने नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी के साथ एस डी ओ अश्वनी कुमार, जे ई हरिमोहन , कल्पना सैंडिल, कमलजीत, मनप्रीत, ममता , विभा, राजिंदर कौर, शिल्पा राणा, राज कुमार शर्मा, पवन सिंगला, दलजीत रूबल ,मनी अरोड़ा अरमान हीरा ,दीप सैनी, तजिंदर लकी ,आर सी गोयल और सेक्टर 42 के निवासी उपस्थित थे।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि पुलिस कॉलोनी के लोगो को इलेक्शन में किया गया वादा पूरा किया गया है। जिसके साथ हट्स को भी ठीक करवाना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड के जितने भी लंबित काम है उनको जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए वो पूरी तरह से प्रयासरत हैं। पुलिस कॉलोनी के दूसरे पार्क में जिम लगाने का काम शुरू करवा दिया जाएगा, जोकि वो काफी समय से लंबित काम थे। यह कार्य 15.50 लाख में पार्षद के वार्ड डेवलपमेंट फंड से हो रहा है।