एचएयू के कैंपस स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल की आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज मुख्य अतिथि थे। उन्होंने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की और खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट की सलामी ली।
प्रतियोगिता में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों निखिल, संचित व नेहा ने मशाल प्रज्जवलित की। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. काम्बोज ने विद्यार्थियों सेे खेलों में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा खेलों में भाग लेने से उनमें प्रतिस्पर्धा, अनुशासन तथा आत्मविश्वास का विकास होता है जो जीवन में सफलता के लिए बहुत जरूरी है। खेल हमारे शारिरिक और मानसिक दोनों ही विकास में अहम भूमिका निभाता है।
प्रतियोगिता में प्रो. काम्बोज ने विभिन्न खेलों तीरंदाजी, लॉन टेनिस, वालीबॉल, बोक्सिंग, जिम्नास्टिक, क्रिकेट, हॉकी आदि में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए निखिल, संचित, नेहा, माही, कार्तिक, अनीवीर, गौरव, ऊमाशंकर, मेघा, जीया, जोयल, आस्था, भीष्म, संचित, भारती को सम्मानित किया। कैंपस स्कूल के प्रधानाचार्या श्री सोमा सेखरा सर्मा धुलिपाला ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।