Thursday, December 26
  •  2024 में आम आदमी पार्टी की होगी सरकार : रघुवीर सिंह छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            जिला यमुनानगर से सीवाइसीसी के छात्र नेता सचिन गुर्जर के नेतृत्व में एक विशाल युवा सम्मेलन दशहरा ग्राउंड यमुनानगर में हुआ। आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उपस्थित सभी युवा साथियों ने फूल मालाएँ डालकर रघुवीर सिंह का अभिनन्दन किया। इस दौरान एक जुलूस की शक्ल में पूरे शहर में  विजय संकल्प यात्रा के रूप में रघुवीर सिंह छिंदा और सचिन गुर्जर के नेतृत्व में  युवा मार्च निकाला गया।

            मौके पर छिंदा ने सभी युवाओं को यूथ विंग आम आदमी पार्टी का पटका पहनाकर उनको पार्टी के साथ जोड़ा। पार्टी में शामिल हुए युवाओं ने यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में जिला यमुनानगर के हजारों साथी यूथ विंग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेंगे और 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने और सचिन गुर्जर जी ने अलग-अलग शिक्षण  संस्थानों पर आम आदमी पार्टी यूथ विंग द्वारा प्रधान बनाए। रघुवीर सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आम आदमी पार्टी के जो भी नवनियुक्त प्रधान हैं वह सभी युवा वर्ग के सर्वागीण विकास के लिए कार्य करें।

            छिंदा ने कहा कि युवाओं के समक्ष शिक्षा एवं समाज से सम्बंधित जो भी परेशानियां है उनको दूर करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मौके पर सौरभ ताजलपुर अविनाश गुर्जर रजत कला राजन अलवर मोनू महलों वाली मेजर सिंह छिंदा विर्क शब्बा फौजी तरण सिंह साहिल सभापुर अनिल जठलाना विरेंद्र फूसगढ़ शिवम लोहरी वाला अक्षित खदरी आदि सैकड़ों युवा साथी उपस्थित रहे।