Friday, December 27

पवन सैनीडेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

                        श्री योगवेदांत सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत गीता जयंती व तुलसी पूजन के निमित, एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया।

                        सत्संग में साध्वी रेखा (अहमदाबाद वाले) ने प्रवचन देते हुए कहा कि अगर हम नित्यप्रति सत्संग प्रवचन करते हैं या सुनते हैं तो इससे हमारी आंतरिक शक्ति बढ़ती है। रोग हमारे तन से दूर भागेंगे और इच्छाशक्ति दृढ़ होती है। उन्होने कहा कि आज हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जबकि संत गुरु संस्कृति के बारे में सही मार्ग दिखाते हैं।  ‘मंगल फैलाए तेरा नाम हरि तेरे नाम में आनंद आ जाए’, ‘तेरे नाम में जो मन लग जाए’, ‘गुरु द्वार मेरा मंदिर है मेरा गुरुदेव मेरे भगवान शरणम गुरु की सार’, ‘भक्ति मिलती शांति मिलती बापू के दरबार में भक्तजनों के कष्ट मिटते बापू के दरबार में’, ‘झूठी दुनिया से मन को हटा लो ध्यान गुरु के चरणों में लगा ले नसीबा तेरा जाग जाएगा’ आदि से उपस्थित साधकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

                        इसके अलावा साध्वी रेखा ने बच्चों के लिए विशेष प्रवचन दिए। आरती के उपरान्त आश्रम से जुड़े संचालक संतोष भाई व समिति प्रधान ओपी चौधरी की देखरेख मे भंडारे के प्रसाद का वितरण हुआ।