Police Files, Panchkula – 14 December, 2022
पंचकूला के नए डीसीपी आईपीएस सुमेर प्रताप सिंह ने संभाला कार्यभार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 14 दिसम्बर :
शहर के नए पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह ने आज 14 दिसम्बर 2022 को पंचकूला चार्ज संभाल लिया है । इस दौरान पुलिस जवानों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया । पदभार संभालते ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधो को रोकने हेतु प्राथमिकता रहेगी और भृष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा और अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी रोकथाम की जाएगी ओर इनसे जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश दिए कि ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाए और थाने में आने वाले हर आम आदमी की परेशानी को ध्यान से सुनें ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो । इसके साथ ही कहा कि निष्पक्षता के साथ सभी मामलों की जांच करना पुलिस अधिकारियों का कर्तव्य बनता है ।
सुमेर प्रताप सिंह 2012 बैच के आइपीएस अधिकारी हें । उसकी एएसपी के तौर पर उनकी पहली तैनाती 2014 में पंचकूला में हुई थी । वह एसपी यमुनानगर, एसपी कैथल, एसपी भिवानी, एसपी टेलिकोम, एसपी लॉ एंड ऑर्डर, तथा राज्यपाल के एडीसी रहे चुके है इस से पहले वह एसपी सिक्युरिटी सीआईडी तैनात थे ।
एंटी नारकोटिक्स सेल नें नशीला पदार्थ गांजा सहित महिला को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 14 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल के अगुवाई में 1 किलो 485 ग्राम गांजा सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार कि गई महिला आरोपी की पहचान गीता पत्नी राकेश वासी शिव मन्दिर टिपरा कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13.12.2022 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते गाँव टिपरा कालका में मौजूद थे टिपरा मोड के पास एक महिला आती दिखाई दी जिस महिला को शक की बुनाह पर काबू किया जिस महिला नें अपना नामपता गीता पत्नी राकेश वासी रामबाग रोड कालका उम्र 40 साल बतलाया जिस महिला की तलाशी लेने पर महिला के पास से 1 किलो 485 ग्राम गांजा बरामद किया गया । जिस महिला के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके महिला आरोपी को मौका से अवैध नशीला पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।