भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की निशानेबाज टीम द्वारा 03 स्‍वर्ण पदक जीतने पर टीम एवं कोच विराज सिंह का प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भानु पहुंचने पर किया गया भव्‍य स्‍वागत 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 14 दिसांबर :

            भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की शूटिंग टीम ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु पंचकूला, (हरियाणा) में अभ्‍यासरत है। 20नवंबर से 12 दिसंबर 2022 तक भूपाल (मध्‍य प्रदेश) में चले 65वें राष्‍ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 2022 में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की निशानेबाज टीम  ने भाग लिया। इस राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में समस्‍त राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों की टीमों के अलावा सेना तथा सभी केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की टीमों ने भाग लिया। 

            इस प्रतियोगिता में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की निशानेबाज टीम ने कुल 03 स्‍वर्ण पदक हासिल किये। जिसमें 02 व्‍यक्तिगत रूप से 25 मीटर सेंटर पिस्‍टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में सहायक उप निरीक्षक वि⬩राज सिंह (टीम कोच) एवं 25 मीटर स्‍टेंर्डड पिस्‍टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में हैड कांस्‍टेबल बल्‍लू ने स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किये तथा 50 मीटर पिस्‍टल निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला टीम द्वारा कांस्‍टेबल कविता ढौंडियाल, कांस्‍टेबल आस्‍था शर्मा एवं कांस्‍टेबल निशु ने अपनी टीम को स्‍वर्ण पदक दिलाया। इस प्रतियोगिता में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की टीम ने सम्‍पूर्ण भारत में सातवां स्‍थान प्राप्‍त किया तथा सभी केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया और आर्मी की टीम आईटीबीपी की टीम से उपर रही। 

            65वें राष्‍ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 2022 के समापन के उपरांत आईटीबीपी की निशानेबाज टीम का प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानु पहुंचने पर भव्‍य स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, श्री नरेन्‍द्र कुमार टिन्‍ना सेनानी वैट एसएसबी फोर्स एवं अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित थे।  

            ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की निशानेबाज टीम को स्‍वर्ण पदक हासिल करने पर टीम कोच एवं सभी खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।