Friday, December 27

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,14 दिसम्बर :

            क्षेत्र की जानी-मानी शिक्षा संस्थान अलायंस इंटरनैशनल स्कूल इकाई जैतो में हिंदी कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।

            इसमें छात्राओं ने कहानी को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।कहानी को प्रस्तुत करने के लिए छात्रों ने विभिन्न सामग्रियों का प्रयोग किया। इसमें प्रथम श्रेणी के आदित्य गर्ग ने प्रथम, नीतिका जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय श्रेणी में तुषिका ने प्रथम, गरव सुनारिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । तृतीय श्रेणी में कुदरत ने प्रथम, दिवांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा चतुर्थ के रूधर ने प्रथम स्थान, निमृत ने द्वितीय स्थान, खुशाहली ने कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान, गीतांशी ने द्वितीय स्थान, छठी कक्षा की पारुल ने प्रथम स्थान, तमन्ना ने द्वितीय स्थान, कक्षा सातवीं की नव्या ने प्रथम, भावना व नाज ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया।आठवीं कक्षा की नियति ने प्रथम, हरजन्नत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती गुरसेवक मान ने विजेता छात्रों को बधाई दी और अन्य छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

            उल्लेखनीय है कि शिक्षा शास्त्री श्रीमती गुरसेवक मान अपने नर्म मीठे स्वभाव को लेकर एक जानी- मानी शिक्षान प्रबंधक मानी जाती हैं जिनके नेतृत्व में अलांयस इंटरनैशनल स्कूल इकाई जैतो निरंतर ऊंचाई को छू रहा हैं।