Friday, December 27

पवन सैनीडेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

                        जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतपाल सिंह ने 18 दिसंबर को प्रात: 10 बजे जिला स्तरीय जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बुधवार को अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

            उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली जनप्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम में सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

            बैठक में उप-पुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल, सत्यवान बूरा, अशोक कुमार, एससीपीओ कुलदीप नैन, उप अधीक्षक दिलबाग सिंह, राजेश बडाला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।