पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :
अंबाला में आयोजत राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गांव महलसरा की बेटी पुष्पा पूनिया ने अंडर 11 के 32 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। गांव पहुंचने पर पुष्पा का स्वागत किया गया। गांव में बेटी का सम्मान समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर कोच महावीर सिवाच, सरपंच महावीर शर्मा, सुभाष गोदारा, जितेंद्र गोदारा, नमेंद्र, अमीलाल पुनिया, सुरेश बॉक्सर, संदीप, राजीव पुनिया, रामनिवास, धर्मपाल शर्मा, रामकुमार, रामनिवास नंबरदार, कृष्ण सहित स्कूल के अनेक विद्यार्थी, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे। छात्रा पुष्पा के स्कूल मोठसरा ब्राइट सन पब्लिक स्कूल का स्टाफ की मौजूद था।