Friday, December 27

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

                        छाजू राम मैमोरियल जाट कॉलेज हिसार के महिला प्रकोष्ठ एवं अमेरिकन ऑनकोलॉजी संस्था के संयुक्त संयोजन में कैंसर से बचाव विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज महाविद्यालय परिसर में किया गया।

                        महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्राध्यापिका मीना कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वोदय अस्पताल से मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ त्रिविक्रमाराव मोपी देवी ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। महिला प्राध्यापकों तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर से जुड़े लक्षणों एवं बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कैंसर से जुड़े लक्षणों को व्यक्ति स्वत: पहचान सकता है।

            कार्यक्रम में सर्वोदय संस्था के सीनियर मैनेजर कपिल, डॉ. बिमला लाठर, डॉ. सुमन रानी, डॉ. नेहा डांगी, प्राध्यापिका चेतना ढुल तथा प्राध्यापिका मोनिका बिश्नोई आदि मौजूद रहे।