डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली :
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत आयोजित हो रहे दो दिवसीय बुनियादी साक्षरता व गणना रिफ्रेशर प्रशिक्षण कोर्स के तीसरे बैच का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर जी द्वारा किया गया|
इस शिविर में खंड औढा के लगभग 200 प्राथमिक शिक्षक भाग ले रहें है|40 शिक्षकों का एक बैच बनाकर दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है| इस शिविर में प्राथमिक शिक्षकों को गणित, हिन्दी, अंग्रेजी विषयों को सुगम विधियों और गतिविधियों के आधार पर प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को सुगमता से सिखाया जा सके|
केआरपी के रूप में भागीरथ सिंह,सुमिता देवी, सुखविंद्र कौर,सीमा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर रहें है|यह जानकारी देते हुए खंड मीडिया प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर द्वारा इस शिविर का अवलोकन किया गया| उन्होंने प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण संबंधी बातचीत की| अधिकारी जी ने कहा इस प्रकार के प्रशिक्षणो में अध्यापकों को नवीनतम तकनीके सीखने को मिलती है।
केआरपी डॉ भागीरथ व सुमिता देवी ने प्रशिक्षुओं को हिन्दी विषय के सुगम तरीकों से अवगत करवाया उन्होंने हिन्दी मात्रा ज्ञान के बारे में भी प्रशिक्षण दिया। केआरपी सीमा ने गणित और सुखविंदर ने अंग्रेजी विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर सन्नी बीआरपी, प्रवीण जैन, राजेश पचेरवाल, दिनेश अग्रवाल,विजेंद्र, निक्कू राम, जितेंद्र, नरेंद्र रोहिल्ला, मनपिन्द्र कौर,रीना, विजेंद्र सिंह स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।