युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है गठबंधन सरकार : रमेश चुघ
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – हिसार :
इनेलो जिला प्रवक्ता रमेश चुघ ने कहा है कि प्रदेश के जिन युवाओं से सरकारी नौकरी देने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा गठबंधन सरकार अब उन्ही युवाओं के साथ वायदा खिलाफी कर रही है और हर रोज सरकारी नौकरी खत्म करने के नए-नए तरीके निकाल रही है।
रमेश चुघ ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, टीजीटी और पीजीटी की भर्तियां हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा कांट्रैक्ट पर भर्ती कर रही है जो कि न तो संवैधानिक और न ही वैधानिक प्रक्रिया है। एचपीएससी और एसएससी जो कि ए,बी,सी और डी कैटेगरी की सरकारी नौकरियों के लिए बनाए गए संवैधानिक और वैधानिक कमीशन और बोर्ड हैं, अब भाजपा गठबंधन सरकार ने निष्क्रिय कर दिए हैं।
सरकारी नौकरियों को ठेके पर देने की प्रथा कांग्रेस राज में भूपेंद्र हुड्डा ने शुरू की थी जिसे अब भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से लागू करने पर आमादा है। प्रदेश के युवाओं को नियमित सरकारी नौकरियों की जरूरत है न कि ठेके पर दी जा रही नौकरियों की। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत रोजगार विभाग ही खत्म कर दिया है और लगातार सरकारी पदों को खत्म कर रही है ताकि कोई पद खाली न दिखे।