सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 दिसंबर :
डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से ड्रेपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 35 छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन व व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा, गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष पारूल व प्राध्यापिका शाइनी शामिल रहीं।
मंजीत कौर ने कहा कि कपड़े को सिर्फ सिलाई करके ही नहीं, बल्कि ड्रेपिंग के साथ भी पहना जा सकता है। इसके जरिए छात्राओं को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का अवसर मिलता है। छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होते है। डाॅ मीनू जैन ने कहा कि ड्रेपिंग प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने बहुत सुंदर डिजाइन प्रस्तुत किए। जिस कारण निर्णायक मंडल को भी जजमेंट देने में दिक्कतों का सामना करना पडा। उन्होंने कहा कि फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं है।
छात्राएं विभिन्न उद्योगिक इकाइयों के साथ काम कर कालेज का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की प्राध्यापिका निधि छाबड़ा, हरप्रीत कौर व उर्वशी कांबोज तथा अराधना ने सहयोग दिया। बीएससी फैशन डिजाइनिंग प्रथम वर्ष की शायना ने ड्रेपिंग में प्रथम स्थान अर्जित कर क्वीन का खिताब हासिल किया। इसी कक्षा की नंदिनी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बीएससी फैशन डिजाइनिंग अंतिम वर्ष की प्रियंका व अंशु ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। दिलप्रीत कौर व हरजस को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।