Friday, May 2
  • हल्लोमाजरा के रियाशी इलाकों में स्थित है आउटलेट
  • फायर कर्मियों ने पूरे रास्ते को कर दिया था ब्लॉक
  • दुकान खुलने के बाद मालिक को लगा आग लगने का पता

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

सर्दियों के समय में भी शहर में आगजनी की घटनाएं हो रही है। पिछले दो महीनों के अंदर फैक्ट्री में आग लगने की यह दूसरी घटना है। मंगलवार सुबह हल्लोमाजरा स्थित एक मोमबत्ती की फैक्ट्री आउटलेट में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की करीब 7 फायर टेंडर मौके पर समय रहते पहुंच गए थे और आग पर जल्दी काबू पा लिया गया। जिस जगह यह आग लगी थी उसके पास ही एक होटल भी था जिसमें करीब 50 लोग ठहरे हुए थे। रिहायशी जगह पर लगी इस आग से स्थानीय लोगों के लिए भी संकट पैदा हो गया था। हालांकि फायर ब्रिगेड के तुरंत मौके पर पहुंचने से खतरा काफी हद तक कम हो गया। आग अनमोल कैंडल्स फैक्ट्री आउटलेट में लगी थी और यह वासुदेवा इंटरप्राइजेज के नाम से रजिस्टर्ड है। नगर निगम अब इस बात की जांच भी करेगा कि इस फैक्ट्री के संचालक के पास फायद एनओसी थी या नहीं।

फैक्ट्री आउटलेट मालिक अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें याद है कि उनकी दुकान के बाहर हाथ सेंकने के लिए लोग बैठे थे। उन्होंने संदेह जताया कि यहीं से आग लगी है। हालांकि आग लगने की घटना के कारणों की औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी थी। सुबह आउटलेट मालिक अपने भाई के साथ दुकान पर आए थे तो अंदर से धुआं उठता दिखा जिसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी औश्र फायर टेंडर समय रहते मौके पर पहुंच गए।

फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। वहीं अंदर की आग को बुझाने के लिए दुकान के पीछे एक दीवार भी तोड़ने का प्रयास किया गया। दुकान की ओर जाती पूरी गली को आम लोगों के लिए ब्लॉक कर दिया गया था जिसके बाद वहां से करीब आधा घंटा आम जनता की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। जानकारी के अनुसार दुकान में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जल का खाक हो गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले इंडस्ट्रियल एरिया में एक शराब की फैक्ट्री में आग लग गई थी। जांच में सामने आया था कि फैक्ट्री संचालक ने वहां फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगाए हुए थे। वहीं नगर निगम ने शहर के सभी फैक्ट्री, होटल, रेस्टोरेंट से लेकर ऑफिसज को नोटिस जारी कर फायर एनओसी की जानकारी देने के लिए नोटिस पहले ही जारी कर दिया है।