Thursday, December 26

20 को सैनी स्कूल में मनाई जाएगी जयंती, सीएम होंगे मुख्य अतिथि

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार :   

                        महाराजा शूरसेन सैनी जयंती पर आगामी 20 दिसम्बर को सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित समारोह के लिए सैनी सभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गांव रायपुर, रायपुर ढाणी व टिब्बा दानाशेर आदि क्षेत्रों का दौरा कर समारोह का निमंत्रण दिया।

            ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश राड़ा की अध्यक्षता में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, मास्टर ओम प्रकाश सैनी रायपुर, सुरेंद्र एडवोकेट, अमरनाथ सैनी, महेंद्र सैनी, मंगतराम सैनी, सुरेश सैनी, उमेद सिंह, लीलू राम, विजय कुमार, पार्षद जयप्रकाश, बुधराम गुर्जर, बंसी, प्रदीप सैनी बागड़ी, उप प्रधान ओमकार सैनी, फतेह सिंह सैनी महासचिव, राजकुमार सैनी, सुशील सैनी खोवाल, अजय सैनी प्रधान राजगुरु मार्केट व नरेंद्र सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

            ओमप्रकाश राड़ा ने बताया कि 20 दिसंबर को हिसार के सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले महाराजा सूर सैनी जयंती समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं तथा इस समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंचेंगे।

            कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे व इसके साथ ही समाज के अनेक नेता व प्रतिष्ठित लोग भी आएंगे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है और यह समारोह ऐतिहासिक होगा।