पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट – हिसार :
शोभा सिंह फाइन आट्र्स सोसायटी भठिंडा (पंजाब) द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कर कार्य करने वाले भारत के अनेकों कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नंगथला में फाइन आर्ट लेक्चरार पद पर कार्यरत डॉ. गीता जांगड़ा को विद्यार्थियों के कुशल मार्गदर्शन करने व हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने और अनेकों ग्रामीण महिलाओं को कला के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने व रोजगार देने हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भठिंडा के विधायक जगरुप सिंह गिल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभा सिंह आर्ट सोसाइटी अंदरेटा (हिमाचल प्रदेश) के सचिव हृदय पाल सिंह ने की। कार्यक्रम में सोसायटी के प्रधान हरिचंद, आर्टिस्ट गुरप्रीत सिंह, सोहन सिंह, अमरजीत सिंह, यशपाल सिंह, कृष्ण कुमार, डॉक्टर राजेश जांगड़ा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
डॉ. गीता जांगड़ा की इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी हिसार कुलदीप सिंह सिहाग व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला की प्राचार्या अनीता सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।