रॉन्ग साइड चलनें वालें वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 100 वाहनों के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 दिसम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में गल्त साईड से वाहनो के प्रवेश, गल्त रास्तो का उपयोग तथा गल्त जगहो पर वाहनों की पार्किंग हेतु सख्त कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूलो, कॉलेज इत्यादि स्थानों पर जाकर ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक व आमजन से ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु अपील की जा रही है । इस अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के अगुवाई में पंचकूला में गल्त रास्तो की तरफ आनें – जानें वाहनों पर सख्त कार्रवाई हेतु स्पेशल नाकाबंदी की जा रही है जिस नाकाबंदी के दौरान अमराती की तरफ इन्चार्ज सुरजपुर उप.नि. बिजेन्द्र सिंह के द्वारा नाकांबदी करके आज करीब 20 वाहनों के द्वारा गल्त रास्तो का उपयोग करनें पर चालान किया गया और इस मुहिम के तहत लगातार पिछले 3 दिनों में करीब 100 वाहनों के चालान काटे गये है । जिस सबंध में अभियान लगातार जारी है और ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही वाहन चालको के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही ।
इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए कहा कि कहा कुछ लापरवाह जो ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करके खुद की और दुसरे वाहन चालको की जिन्दगी को खतरे में डालते है और खासकर गल्त रास्तो और शार्टकट इत्यादि रास्तो का प्रयोग करनें से सडक दुर्घटना होनें की सम्भावना बनी रहती है । जिसके प्रति हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति नैतिक जिम्मेवारी समझकर ट्रैफिक नियमों की पालना करनीं चाहिए ।
क्राईम ब्रांच नें अवैध देसी व अग्रेजी शराब का ट्रक किया काबू, 1 गिरफ्तार
- 537 देसी व अग्रेजी पव्वो की पेटिया बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 दिसम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम राजकुमार रंगा के नेतृत्व में आज मंगलवार को क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा गाँव अलीपुर बरवाला के पास नाकाबंदी करते हुए देसी शराब के ट्रक सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नरेन्द्र पुत्र जय भगवान वासी गाँव चिडाना जिला सोनीपत हरियाणा के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 13 दिसम्बर 2022 को क्राईम को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक कन्टेनर जो कि बरवाला से दिल्ली की तरफ जायेगा । जिसके अन्दर भारी मात्रा में अवैध शराब है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्राचं की टीम नें गाँव अलीपुर (बरवाला) के पास नाकाबंदी शुरु कर दी औऱ कुछ देर उपरान्त एक कन्टेन ट्रक पहुंचा जिस ट्र्क को रोककर कर मौका पर मौजूद आबकारी इन्सपेक्टर श्री प्रवीण कपिल के द्वारा ट्रक चालक नरेन्द्र पुत्र जयभगवान से पुछताछ की गई और ट्रक को चैक करनें पर पाया गया कि ट्रक कन्टेनर के भारी मात्रा में देसी व अग्रेजी शराब के पव्वे भरे हुए है जिसको चैक करनें पर पाया गया कि ट्रक के अन्दर कुल 537 पेटिया अग्रेजी व देसी शराब की अवैध पाई जानें पर आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को अवैध शराब सहित ट्रक को काबू किया गया ।