Wednesday, December 25

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंटहिसार :   

आगामी 16 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही मूवी ‘एंग्री अन्ना’ में बैंक कालोनी हिसार निवासी अभिनेता प्रदीप सोनी विलेन नदीम के किरदार में नजर आएंगे। वे इस फिल्म में मुख्य विलेन के राइट हैंड के रूप में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्माण कीर्ति मोशन पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। अभिनेता प्रदीप सोनी ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने विलेन के किरदार के साथ-साथ एसिस्टेंड डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। ‘एंग्री अन्ना’ फिल्म किडनी कांड पर आधारित है जिसमें किडनी गैंग का खुलासा किया गया है। प्रदीप सोनी ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने मुख्य विलेन मोरे गुर्जर के साथ नदीम के रूप में उनके राइट हैंड की भूमिका अदा की है जो उसके पूरे किडनी रैकेट को मैनेज करता है। इस फिल्म में हीरो का रोल अरुण नागर ने निभाया है जो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। वहीं रवि वर्मा फिल्म में इंस्पेक्टर का रोल निभा रहे हैं।

प्रदीप सोनी इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं हाल ही में उनकी फिल्म ‘बल्ली वर्सिज बिरजू’ भी रिलीज हुई थी। ‘एंग्री अन्ना’ फिल्म में भी प्रदीप सोनी ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है और शानदार अभिनय का परिचय देकर फिल्म जगत में एक अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘एंग्री अन्ना’ में भी उनका नया अंदाज देखने को मिलेगा। प्रदीप सोनी का कहना है कि अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर वे एक दिन फिल्म जगत की ऊंचाईयों पर जरूर पहुंचेंगे इसका उन्हें विश्वास है। फिल्मी दुनिया में हिसार का नाम रोशन करना उनका सपना है।