Thursday, December 26

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार :   

            भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा है कि 20 दिसम्बर को हिसार में होने वाला महाराजा शूरसैन जयंती समारोह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र उक्त कार्यक्रम के लिए  सैनी समाज के वरिष्ठ नेताओं व भाजपा नेताओं के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनी समाज में उक्त कार्यक्रम के प्रति भारी उत्साह है।

            उन्होंने कहा कि हिसार के सैनियान मोहल्ला स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक बड़े नेता शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता सांसद नायब सैनी करेंगे।

            इस दौरान उनके साथ जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरो, डिप्टी मेयर अनिल मानी, रामचंद्र गुप्ता, सुरेंद्र सैनी सैनी, सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश राडा अन्य पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।