डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 13 दिसंबर :
आज चण्डीगढ़ नगर निगम ने स्वच्छ अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें चण्डीगढ़ के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यवसायी अशोक अरोड़ा को नवोन्मेष के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें इनोवेशन अवार्ड केटेगरी में दूसरा स्थान हासिल हुआ जिसके तहत महापौर सरबजीत कौर जग्गा व नगर निगमायुक्त आनंदिता मित्रा ने उन्हें प्रमाणपत्र सहित 51 हज़ार रूपये का इनाम प्रदान किया। अशोक अरोड़ा ने वायुमित्रा नामक एक एयर प्यूरीफायर बनाया है जो अधिक कारगर ढंग से वायुमंडल में प्रदूषित हवा को स्वच्छ करता है। इसमें आसपास की वायु में प्रदूषण की मात्रा व वायुमित्रा एयर प्यूरीफायर के जरिए साफ़ की गई हवा की क्वालिटी को डिस्प्ले करने की भी सुविधा है।
कार्यक्रम सेक्टर 48-सी स्थित ओपन एयर थिएटर में आयोजित किया गया जिसमें निगम के अधिकारीगण व एरिया पार्षद राजिंदर शर्मा भी मौजूद रहे।