- भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम,
- प्रकोष्ठ द्वारा छ: माह तक मरीज़ों के घर पर ही उपलब्ध करायेंगे निःशुल्क प्रोटीन सप्लिमेंट
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 13 दिसंबर :
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आज सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र सेक्टर 16 पंचकुला में टी बी के मरीज़ों को निःशुल्क प्रोटीन सप्लिमेंट प्रदान किए गए। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिर्कत की। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित 100 टी बी के मरीज़ों को प्रोटीन सप्लिमेंट वित्रित किए। इस अवसर पर विशेष तौर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल के साथ जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया , पंचकूला की सीएमओ डॉक्टर मुक्ता व नोडल ऑफिसर डॉक्टर परमिंदर भी उपस्थित रहे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने इस अवसर पर कहा की टीवी का इलाज संभव है। आपको इसकी दवाई निरंतर लेनी है बिना नागा के और इसका जितना भी कोर्स है 6 महीने का उसे पूरा किया जाए। उन्होंने कहा यह हवा से फैलने वाली बीमारी है।आप ज्यादा लोगों से संपर्क में न रहें, मास्क लगाकर रखें।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा टीवी के मरीजों को ₹500 प्रति माह दिया जा रहा है जिससे कि वह पोस्टिक आहार ले सकें और इस बीमारी की रोकथाम में मदद हो सके।उन्होंने उपस्थित मरीज़ों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ योजनाओं के बारे में बताया और टी बी मुक्त भारत कार्यक्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की ।
विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सा प्रकोष्ठ की पूरी टीम की सराहना व धन्यवाद किया।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा मैं चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया व उनकी पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं कि वह असली सेवा का काम बड़े मन से कर रहे हैं। उन्होंने पूरे जिला के ऐसे लगभग 700 के करीब सभी टीवी के रोगियों को सूची तैयार की है। उन सभी की जरूरतों के बारे में उनसे बात कर पता करना, आवश्यकता होने पर दवाई पहुंचाना व अन्य और कोई भी सहायता हो उसे पूरा करने की बखूबी जिम्मेवारी निभाई है। |
कार्यक्रम के संयोजक आशीष गुलेरिया ने बताया के उन का प्रकोष्ठ ज़िले के 700 मरीज़ों को फ़ोन के माध्यम से हर महीने हाल जानते है।उन्हें अगर कोई परेशानी हो तो उसका समाधान करते है जिसमें स्वास्थ विभाग भी सहायता करता है । इसी के अंतर्गत आज 100 गरीब मरीज़ों को प्रोटीन पाउडर बँटे गए और 6 महीने तक इन को यह दिए जाएँगे ।इस कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के साथ सामाजिक संगठन भी जुड़े हुए है । आज इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महामंत्री परमजीत कौर,वार्ड पार्षद रितु गोयल,पार्षद सोनिया सूद,मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, सी बी गोयल,चिकित्सा प्रकोष्ठ के अमित अग्रवाल,हिमांशु, सिद्धार्थ के साथ अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।