राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार द्वारा आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जातियों के 19646 लाभार्थियों और पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के 12090 लाभार्थियों को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 16161.31 करोड़ रुपए बाँटे जा चुके हैं।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य में कम आमदनी वाले परिवार से सम्बन्धित लड़कियों के विवाह के लिए 51,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती है।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे का हो, आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रेणियों और अन्य आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों से सम्बन्धित हो और परिवार की सभी साधनों से वार्षिक आमदन 32,790 रुपए से कम हो, ऐसे परिवारा की दो बेटियाँ इस स्कीम का लाभ लेने के योग्य हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में की जाती है, जिनको आधार से जोड़ा जा चुका है।