Thursday, November 28

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,12 दिसम्बर :

            क्षेत्र की मानवता को समर्पित संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो व व एच.डी.एफ.सी.बैक ने  थैलेसीनिया से पीड़ित बच्चों के लिए बैंक में  रक्तदान शिविर लगाया गया।संगठन के सदस्यों और बैंक नेताओं से बात करने पर यह बात सामने आई कि इस शिविर का उद्देश्य प्रभावित बच्चों के लिए आवश्यक रक्त की पूर्ति करना है ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।

            इस खतरनाक बीमारी से इस शिविर के प्रमुख अतिथि एम.एल.ए. अमलोक सिंह थे। इस अवसर पर विधायक अमोलक सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों से नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो द्वारा मानवता की सेवा में दिन -रात जुटी हुई हैं।इसकी जितनी तारीफ की जाएं कम है। विधायक अमलोक सिंह एच.डी.एफ.सी.शाखा जैतो के अधिकारियों द्वारा शिविर आयोजित करने पर प्रसंशा की और कहा कि ऐसे शिविर जारी रखने चाहिए।

            इस शिविर में मंडीवासियों व गांववासियों का भरपूर सहयोग मिला। नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के संरक्षक छाजू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल, उप चेयरमैन शेखर शर्मा,अध्यक्ष नवनीत गोयल, सचिव अमित मित्तल, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल,सोनू शर्मा, प्रिंस, हैरी कोचर, ललित शर्मा, हैप्पी गोयल,भल्ला डायरी वाले, बिट्टू आदि का पूरा सहयोग रहा। इस शिविर में 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

Comments are closed.