Police Files, Panchkula – 10 December, 2022

घर में घुसकर मारपिटाई करनें वालें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/10 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान दीपक पुत्र दलबीर सिंह वासी गाँव बीड घग्गर पंचकूला तथा मोहित मनप्रीत सिंह पुत्र धर्म सिहं वासी गाँव बीड घग्गर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतककर्ता प्रवीन पुत्र जसवन्त वासी चन्डीमंदिर नें शिकायत दर्ज करवाई कि 30 अक्तूबर रात 10.30 बजे घर के दरवाजे के आगे कुछ चोटे मारी जब दरवाजा खोलकर देखा तो दीपक पुत्र दलबीर सिंह अपनें हाथ में गडांसी लिये हुए और मोहित पुत्र धर्मसिंह अपने हाथ में पंच लिए इनके साथ अन्य करीब 09-10 व्यकित हाथो में डण्डे लोहे की रॉडे इत्यादि लेकर आए जिन्होनें शिकायतकर्ता के साथ और उसके परिवार के साथ लडाई-झगडा मारपिटाई की जब पडौसी शोर सुनकर घर पर आये तो उन्होने जान से मारनें की धमकी देकर भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 148,149,452,323,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मारपिटाई के मामलें में 2 मुख्य आरोपियान को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

यातायात पार्क में यातायात सबंधी स्कूली बच्चो चित्रो के माध्यम से दी शिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/10 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार सडक सुरक्षा अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में स्कूल, कॉलेज इत्यादि में यातायात सबंधी जानकारी दी जा रही है इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर को मानव रचना इन्टरनेशनल स्कूल मौहाली पंजाब के स्कूली बच्चो को ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 पंचकूला में बच्चो की विजिट करवाकर बच्चो को जागरुक किया जा रहा है जिस विजिट के दौरान स्कूली बच्चो को मोटरसाईकिल में चलते समय हेल्मेट तथा कार मे सीट बैल्ट लगानें तथा यातायात सबंधी सकेत बारें जागरुक किया गया ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि हम सभी को यातायात नियमों की पालना करनें हेतु अपना कर्तव्य समझकर नियमों की पालना करनी चाहिए क्योकि यातायात नियमों की पालना करनें से आप खुद को सुरक्षित रख सकतें है । ड्राईविंग करते समय किसी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन ना करें ना ही मोबाइल का प्रयोग करें जरुरत पडनें पर अपनी वाहन को साइड सही स्थान पर पार्क करके मोबाइल का प्रयोग करें ।