Tuesday, October 28

रघुनंदन पराशर,डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 10 दिसम्बर :

            आज निष्काम फाउंडेशन इंडिया और कैलाशपति लंगर सेवा समिति ने मानसिक रोगियों के लिए दूसरे विशाल नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें डा.भूपेश गुप्ता (सिंगापुर),डा.कमल कुमार व डा.सुमित कुमार मैडीकल कालेज फरीदकोट ने अपनी सेवाएं दी।

            कैंप में कुल 60 मरीजों की जांच की गई और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां भी दी गईं। जैतो सहारा क्लब एन.जी.ओ.संस्था के प्रधान संदीप लूंबा ने मरीजों को उनके घर से लेकर आने व वापस छोड़ने का कार्य किया।

            इससे अतिरिक्त इस अवसर पर टीम के समस्त सदस्य व सेवादार कैलाशपति लंगर सेवा समिति लवलीन कोचर, बिट्टू सदियोरा, विशाल गर्ग, पवन गर्ग,नवजोत सिंह, पवन कुमार, कुलदीप वाड़ा भाईका, बिंदर सिंह चंदभान , विनय तायल, पंकुश गोयल, पवन वधवा, कृष्णा शर्मा,पवन गंगावाले, विनोद गोयल आदि मौजूद रहे।