सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 दिसम्बर :
छछरौली के नैब तहसीलदार अमित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में चिरायु योजना हरियाणा का संचालन किया जाएगा।चिरायु योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को उपचार संबंधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 5 लाख रुपए तक का खर्च हरियाणा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
इसके अलावा इस योजना में दिव्यांग का इलाज भी सम्मिलित किया गया है,सीएम मनोहर लाल द्वारा शानिवार को ओनलाइन इस योजना के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई है,छछरौली के सरकारी माडल संस्कृति विधालय में आयोजित कार्यक्रम में छछरौली सरपंच रीटा देवी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री छछरौली नम्बरदार संजीव सैनी बिट्टू,आयुष मैडिकल अधिकारी इमरान खटाना,मंडल सचिव रेखा धीमान, पंचायत सैकट्री शमशेर सिंह,पटवारी सतीश मलिक,सुपरवाइजर सोनिया, अध्यापक संजय ,दीपक गोयल आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
छछरौली सरपंच रीटा देवी ने लाभार्थियों को कहा कि पंचायत राज्य के उन सभी जरूरतमंद परिवारों को इस योजना में आयुष्मान भारत योजना लिस्ट के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 28 लाख परिवारों को बीमारी की स्थिति में इलाज पर आने वाले खर्च की चिंता से मुक्ति मिलेगी।,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने बताया कि चिरायु योजना हरियाणा का लाभ सवा करोड़ लोगों को प्राप्त होगा। जिसका मतलब है हरियाणा की 50% जनता को इस योजना का लाभ मिलेगा,नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु योजना हरियाणा को शुरू किया गया है। आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवार तक विस्तार करने की हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई चिरायु योजना स्वास्थ्य सेवा के रूप में अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य लाभ की दिशा में अहम कदम है।
मंडल महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान ने बताया कि गरीब व जरूरतमंद लोगों को सहयोग देने के उद्देश्य से कल्याणकारी जनहितकारी योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह योजना भी जन सेवा को समर्पित की गई है, चिरायु योजना के तहत 1500 से ज्यादा बीमारियों को कवर करके ईलाज किया जाएगा,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि हरियाणा चिरायु योजना के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ राज्य सरकार द्वारा पहुंचाया जाएगा। ताकि राज्य के नागरिकों को अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए किसी भी आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े,हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां पर गरीब परिवारो के स्वास्थ्य की गारंटी दी गई है।
अब गरीब व्यक्ति को अपना ईलाज करने के लिए दिक्कत नहीं आएगी इसके लिए हरियाणा भाजपा सरकार ने केन्द्र की मोदी सरकार के साथ मिलकर चिरायु हरियाणा नाम की स्कीम लागू की है।भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री छछरौली नम्बरदार संजीव सैनी बिट्टू ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश में 28 लाख से भी ज्यादा परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएगे, इससे 1 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्ड 31 दिसम्बर तक लाभार्थियों तक पहुंचा दिए जाएगे।