सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 दिसम्बर :
ज़िला प्रशासन द्वारा चिरायु हैल्थ कार्ड वितरण करने के लिए सदस्य ज़िला परिषद श्रीमती भानु बतरा धर्मपत्नी आकाश बतरा को उनके गाँव छछरोली के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ वार्ड के सभी लोगों को मिले ऐसा हमारा प्रयास रहेगा और सभी लाभार्थियों को चिरायु कार्ड बनवाकर वितरित किया जाएगा ।
उन्होंने कहा अपने परिवार की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद श्याम सुंदर बतरा जी के पदचिह्नों पर चलते हुए जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे और सरकारी योजना से कोई वंचित रह गया हो तो वो हमसे सम्पर्क करे जिससे हम उनकी समस्या का समाधान कर सकें।
इस अवसर पर भानू बतरा ज़िला परिषद सदस्य,आकाश बतरा युवा कॉंग्रेस नेता,नायब तहसीलदार अमित यादव ,सरपंच श्रीमती रीटा सैनी,पंचायत सचिव शमशेर सिंह,संजीव सैनी नंबरदार, भोला सिंह ,कपिल गर्ग,कल्याण सिंह गुर्जर,जगदीश धीमान,पटवारी सतीश मलिक छछरोली,दीपक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं लाभार्थी मोजूद रहे।