संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 10 दिसंबर :
आज जननायक जनता पार्टी के 5वें स्थापना दिवस पर 09 दिसंबर को भिवानी की धरती पर आयोजित जन सम्मान रैली को सफल बनाने के लिए जजपा के जिला शहरी अध्यक्ष ओपी सिहाग व ग्रामीण जिला प्रधान भाग सिंह दमदमा ने सभी कार्यकर्ताओं तथा लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का ही फल है कि जिला से भारी संख्या में लोगों ने रैली में अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
जिलाध्यक्ष सिहाग ने कहा कि भिवानी की धरती पर उमड़ी लाखों लोगों की भीड ने दिखा दिया कि वे ताऊ देवी लाल की नीतियों पर चलने वाले पार्टी की ध्वजावाहक हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पार्टी संस्थापक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के साथ है। लोगों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि वे उप-मुख्यमंत्री द्वारा 03 साल में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से खुश है और उनके साथ मिलकर उनकी नीतियों पर कार्य करने को तैयार है। रैली में उप-मुख्यमंत्री ने लोगों को दो साल में चुनाव में किए गए वायदों को पूरा करने के बारे में अवगत करवाया।
जिलाध्यक्ष सिहाग व दमदमा ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उप-मुख्यमंत्री द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में लोगों को घर-घर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का फायदा उठा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के ही प्रयासों से हरियाणा की स्थानीय प्राइवेट नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण के अलावा पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिला। हाल ही में हरियाणा में हुए पंचायती राज संस्थाओं की 50 प्रतिशत सीटों पर महिलाएं जीत कर आई हैं जो आगे चलकर अपने गांव व वार्ड की नुमाइंदगी करते हुए लोगों के विकास के लिए कार्य करेंगी।
उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री चौटाला उन कार्यों को पूरा करवा रहे है जिनका दूसरे व्यक्ति असंभव कहकर उनका मजाक उडाते थे।
उप-मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही खरखौदा स्थित आई एम टी में मारूति अपना नया प्लांट लगाने जा रही है जहां पर प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। मारूति के लगने से आने वाले समय में इस क्षेत्र का गुरूग्राम की तर्ज पर विकास होगा और यह देश में अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगा। उनकी य़ह प्लानिंग है कि प्रदेश में उद्योग धंधों का जाल बिछे तथा उपमुख्यमंत्री की य़ह भी सोच है कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़के बने,हर गांव में लाइब्रेरी हो, लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठे,किसानो को उनकी फ़सलों के उचित दाम मिले, युवाओं को रोजगार मिले तथा व्यापारी और मजदूर व गरीब बिना किसी भय के अपना काम करे।