हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है मोदी मनोहर सरकार : भारतभूषण जुआल

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंटयमुनानगर  –  10 दिसम्बर :

            चिरायु योजना के लागू होने से लगभग 28 लाख अंत्योदय परिवारों के सवा करोड़ प्रदेशवासियों को यूरोप व अमेरिका जैसे  समृद्ध देशों की तर्ज पर फ्री कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। हरियाणा भाजपा  सह प्रवक्ता भारतभूषण जुआल ने शनिवार को प्रदेशभर में दो हजार स्थानों पर अंत्योदय परिवारों से संबंधित दस लाख नागरिकों को गोल्डन कार्ड वितरण के सफल कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को बधाई देते हुए यह बात कही।

            भारतभूषण जुआल ने कहा कि मनोहर सरकार चिरायु योजना के माध्यम से स्वस्थ हो हर नागरिक का संकल्प साकार कर रही है,सहप्रवक्ता भारतभूषण जुआल ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है। हरियाणा में अंत्योदय परिवारों के सवा करोड़ लोगों को प्रति वर्ष  पांच लाख रुपये तक फ्री कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने से सामाजिक सुरक्षा का चक्र और भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश भर में 176 नागरिक अस्पतालों  व 553 प्राइवेट अस्पतालों को योजना के दायरे में शामिल किया है ताकि किसी भी गोल्डन कार्ड धारक को फ्री ईलाज लेने  में    कोई परेशानी न हो, वर्ष 2018 में लागू की गई  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना मानी गई है।

            हरियाणा में भाजपा नीत मनोहरलाल सरकार ने परिवार पहचान पत्र के दायरे में आए सभी अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत की तर्ज पर चिरायु योजना में शामिल कर मानव कल्याण का ऐतिहासिक कदम उठाया है।भाजपा प्रदेश सहप्रवक्ता भारतभूषण जुआल ने कहा कि भाजपा द्वारा  हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान लोक हित में लिए गए संकल्पों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध है।

            उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने ईलाज से भी आगे बढ़कर बीमारी की रोकथाम के लिए  निरोगी हरियाणा योजना बनाकर लागू की है। इससे प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य सर्वेक्षण केंद्र में स्वास्थ्य जांचने की निशुल्क सुविधा होगी। प्रदेशभर में ऐसे दो हजार केंद्र बनाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है।