Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मनीमाजरा :

            मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की कैटेगरी-4 की आरडब्ल्यूए के प्रधान तलविंदर सिंह ने आज यहाँ बॉउंड्री वॉल पर लोहे की ग्रिल लगाने का काम नारियल फोड़ कर शुरू किया। स्थानीय निवासियों की काफी देर पुराणी लंबित मांग थी जो तलविंदर सिंह के अथक प्रयास से शुरू हुआ।

            इस अवसर पर लड्डू बांट कर सभी का मुंह मीठा भी मीठा कराया  गया।

            इस मौके पर आरडब्ल्यूए के अन्य पदाधिकारी एवं सहयोगी वरिष्ठ उप प्रधान डॉ. मनोज श्रीवास्तव, महासचिव हरीश अत्रेजा, वित्त सचिव  इन्द्रदीप कौर तथा कार्यकारिणी सदस्य केएल नारंग, कैप्टन बाली, दविंदर शर्मा, जगमोहन कपूर, राम चन्द्र, चौटाला, प्रेम सागर जैन, राकेश कुमार, हरमेल सिंह, डॉ. आरसी रॉय समेत अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।